भोपाल (सचिन सिंह बेस) : मोबाइल पर अननोन नंबर से कॉल, मैसेज और कोई लिंक आए तो इग्नोर करें। साइबर ठग आजकल इन्हीं तरीकों से बैंक खाते से रुपए पार कर दे रहे हैं। वह शादी कार्ड की लिंक भेजकर भी लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। पुलिस ने एडवाजरी जारी कर लोगों को अलर्ट किया है। 

बदमाश उधारी के रुपए लौटाने, पार्सल में नशीला पदार्थ होने और बच्चों की गिरफ्तारी का डर दिखाकर भी लाखों रुपए ऐंठ ले रहे हैं। साइबर क्राइम पोर्टल पर रोजाना ऐसी 300 से 400 शिकायतें हो रही हैं, लेकिन पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पा रही। उसने सावधान रहने के लिए कहा है।