Bhopal-Delhi Vande Bharat Express: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 20171) के समय में बदलाव किया गया है। बुधवार (11 दिसंबर 2024) को यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) से सुबह 05:40 बजे की बजाय अब 09:40 बजे यानी करीब 4 घंटे देरी से रवाना हुई है। दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन (Hazrat Nizamuddin Station) भी देरी से पहुंचेगी।  

ट्रेन का स्टेटस चेक करें यात्री 
रेल प्रशासन (Indian Railway) ने यात्रियों को सूचित किया है कि सफर से पहले वह ट्रेन का स्टेटस (train status) चेक कर लें। यात्री स्टेशन, एनटीईएस (NTES), 139 अथवा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का नया शेड्यूल (Train new schedule) पता कर सकते हैं। इससे उन्हें यात्रा के समय में परेशानी नहीं होगी। 

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन
मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा एक स्पेशल 'भारत गौरव पर्यटक ट्रेन' चलाई जाएगी। यह ट्रेन 21 जनवरी 2025 को इंदौर से 'महाकुंभ पुण्य यात्रा' के लिए रवाना होगी। यह यात्रा इंदौर, देवास, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और सतना जैसे स्टेशनों से होते हुए पुण्य स्थलों तक जाएगी।

इस 5 रात और 6 दिनों की यात्रा में यात्रियों को प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर दर्शन कराए जाएंगे। यात्रा के लिए खर्च 19,950 रुपए प्रति व्यक्ति (SL - इकोनॉमी श्रेणी) और 27,700 रुपए प्रति व्यक्ति (3AC - स्टैण्डर्ड श्रेणी) तय किया गया है।

यात्रियों को अपनी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन या किसी एजेंट के माध्यम से करानी होगी।