बेटे ने पिता को जिंदा जलाया: भोपाल में पुस्तैनी जमीन के लिए विवाद, पड़ोसियों ने पहुंचाया अस्पताल, हालत गंभीर

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार, 3 नवंबर को युवक ने बुजुर्ग पिता को आग के हवाले कर दिया। अर्जुनखेड़ी निवासी करण कुशवाहा (70) की हालत गंभीर है।;

Update:2024-11-04 09:29 IST
Azamgarh Crime NewsAzamgarh Crime News
  • whatsapp icon

MP Crime News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पुस्तैनी जमीन में हिस्सा लेने एक युवक ने अपने पिता को जिंदा जला दिया। परिजनों ने गंभीर हालत निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि करीब 70 प्रतिशत शरीर जल चुका है। बैरसिया पुलिस ने प्रकरण दर्ज आरोपी की तलाश शुरू की है। 

खेत अपने नाम कराना चाहता है बेटा 
थाना प्रभारी अरुण शर्मा के मुताबिक, 70 वर्षीय करण कुशवाहा अर्जुनखेड़ी गांव में परिवार के साथ रहते हैं। वह खेती करते हैं। लेकिन बड़ा बेटा भवानी खेत का एक हिस्सा अपने नाम कराना चाहता है। पिता अभी इसके लिए राजी नहीं हैं। जमीन के लिए दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था, लेकिन शनिवार रात उसने हद पार कर दी। 

कमरे में बंद कर लगा दी आग
पुलिस ने बताया, करण कुशवाहा शनिवार की रात नशे में थे। इसी दौरान उनका बेटे भवानी से विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि भवानी ने करण को कमरे में बंद कर आग लगा दी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। पड़ोसियों को सूचना लगी तो उन्होंने करण को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें: छठ पूजा 2024: रेलवे ने शुरू की छठ स्पेशल ट्रेनें, यूपी बिहार जानें में होगी आसानी 

Similar News