भोपाल (आनंद सक्सेना): राजधानी में सबसे घनी आबादी के बीच बना 10 नंबर मार्केट में मंगलवार शाम भीषण आग लग गई। जहां आग लगी थी, वहां तक पहुंचने में नगर निगम फायर ब्रिगेड को आधे घंटे से अधिक समय लग गया। किसी तरह से फायर ब्रिगेड पहुंची, तब तक दुकानों का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।
10 नंबर मार्केट में नेहरू मार्केट है। यहां फर्स्ट फ्लोर पर बनी 2 बुटिक और ऑयल पेंट की दुकान में भीषण आग लगी। बुटिक प्रोडक्ट और ऑयल पेंट से आग भभक गई। दूसरी तरफ फायर ब्रिगड कर्मी आधे घंटे तक दुकानों के पास पहुंचने का रास्ता ढूंढते रहे।
पाइप बना फायर ब्रिगेड की राह का रोड़ा
10 नंबर मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष आनंद सोनी ने बताया- नेहरू मार्केट में बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर 2 बुटिक और 1 आयल पेंट की दुकान में भीषण आग लगी। आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी। आग से करीब 20 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है।
दरअसल, मार्केट के मुख्य गेट के बीच में नगर निगम ने पाइप लगा दिया है, जिससे फायर ब्रिगेड चारों तरफ घूमती रहीं। पाइप की वजह से दमकल मौके पर नहीं पहुंच पाई। करीब आधा घंटा आग बुझाने में लग गया, जबकि दमकल समय पर आ गई थी। यदि पाइप नहीं होता तो आग विकराल नहीं होती और इतना नुकसान भी नहीं होता।