आशीष नामदेव, भोपाल। ओल्ड एमसीयू में मप्र राज्य सहकारी संघ मर्या भोपाल द्वारा आयोजित गांधी हस्तशिल्प प्रदर्शनी में अपने प्रोडक्ट डिस्पले किए है। 1 दिसंबर तक आयोजित इस प्रदर्शनी में 50 से अधिक हस्तशिल्प शिल्पी, अवार्डी, शिल्पकारों ने शिरकत की और शिल्पकारों ने लाइव डिमॉन्स्ट्रेशन भी दिया। जिसमें लखनवी लिवाज, चंदेरी साड़ी, कई तरह के हैंडलूम प्रोडक्ट देखने को मिले। यहां लोगों ने जमकर खरीदारी की। इस प्रदर्शनी में किसी को हैंडमेड ज्वेलरी तो किसी को हैंडमेड फूल आए पसंद।

1-2 घंटे में पूजा की टोकरी, पेन होल्डर, फ्लावर होते है तैयार
यूपी के पीलीभीत से आई अनुराधा बताती है कि जल क्राफ्ट लेकर आई है। इसमें पूजा की टोकरी, पेन होल्डर, फ्लावर पॉट इत्यादि बनाए। यह प्रोडक्ट पानी से खराब नहीं होते है, इन्हें बनाने में 2 से 3 घंटे का वक्त लगता है। टोकरी के अंदर लोहा होता है और उसको डेकोरेट करते हैं इसमें करीब एक घंटे का वक्त लग जाता है। 200 रुपए से हमारे प्रोडक्ट शुरू हो जाते है।

ये भी पढ़ें- Bhopal : गौहर महल में 12वें भोपाल पॉटर्स मार्केट का आयोजन, नाटक निर्गुण गलियां का हुआ मंचन

हैंडमेड ज्वेलरी पहनकर लग सकती है आप खूबसूरत
ग्वालियर की सुधा बताती है कि हैंडमेड ज्वेलरी के सभी तरह के आइटम लेकर आई है। जिसमें हार, झुमके, कडे, इत्यादि चीज है। इसमें क्रिस्टल से बने हुए मोती और माला मौजूद है। जिन्हें हाथों से बनाया है एक प्रोडक्ट को बनाने में करीब 1 दिन का वक्त लग जाता है। साथ ही इसमें टेंपल भी तैयार किए जाते है। जिसमें राधा-कृष्ण, सीता-राम, हनुमान, श्रीगणेश इत्यादि को बनाते है। जो पहने पर अच्छे लगते है।