GIS-2025: अडानी 1.10 लाख करोड़ और अवाडा ग्रुप करेगा 50 हजार करोड़ का निवेश; CM से मिले उद्योगपति, जानें क्या कहा

MP Global Investors Summit, GIS, Bhooal GIS 2025
X
GIS-2025: अडानी 1.10 लाख करोड़ और अवाडा ग्रुप करेगा 50 हजार करोड़ का निवेश; CM मोहन यादव से मिले उद्योगपति।
MP Global Investors Summit: मध्य प्रदेश ग्लोबल इनवेस्टर्स समिटि में अडानी 1.10 लाख करोड़, अवाडा ग्रुप करेगा 50 हजार करोड़ का निवेश करेगा। CM ने अन्य उद्योगपतियों से भी मुलाकात की।

MP Global Investors Summit: मध्य प्रदेश ग्लोबल इनवेस्टर्स समिटि-2025 में सोमवार (24 फरवरी) को CM मोहन यादव ने गौतम अडानी, नाजिर गोदरेज और अवाडा ग्रुप के चेयरमैन विनीत मित्तल सहित अन्य उद्योगपतियों से वन टू वन मीटिंग की। इस दौरान गौतम अडानी ने 1.10 लाख करोड़ और अवाडा ग्रुप ने 50 हजार करोड़ के निवेश की घोषणा की है।

विनीत मित्तल बोले-50,000 करोड़ की निवेश योजना
अवाडा ग्रुप के चेयरमैन विनीत मित्तल ने सीएम मोहन यादव से मुलाकात के मध्य प्रदेश के विकास के लिए अपनी कंपनी की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। कहा, अवाडा ग्रुप अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में काम करता है। अगले 5 साल में हमने यहां 50,000 करोड़ के निवेश की योजना का ऐलान किया है।

गोदरेज ग्रुप MP में करेंगे विस्तार
गोदरेज ग्रुप के चेयरपर्सन नादिर गोदरेज ने कहा, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने समझदारी से काम लिया और मध्य प्रदेश अब हर क्षेत्र में सफल हो रहा है। प्रगति लगातार जारी है और अब मध्य प्रदेश अनंत संभावनाओं के साथ भविष्य के लिए तैयार है। मध्य प्रदेश में हम गोदरेज इंडस्ट्रीज समूह के साथ सहयोग की उम्मीद करते हैं।

ईजी माई ट्रिप करेगा निवेश
Ease My Trip के सीईओ रिकांत पिट्टी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। सीएम ने ने कहा, रिकांत पिट्टी के साथ सार्थक चर्चा हुई। उन्होंने पर्यटन, हास्पिटलिटी के क्षेत्र में निवेश की इच्छा जताई है। इन क्षेत्रों में तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देने और उससे होने वाले बदलवाओं और संभावनाओं पर चर्चा हुई।

आईटीसी के संजीव पुरी बोले-
आईटीसी लिमिटेड प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने कहा, भारत वैश्विक स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था के तौर पर उभरा है। जो अनुकरणीय विकास मॉडल के साथ समावेशी और टिकाऊ विकास का दावा कर रहा है। भारत ने कई मोर्चों पर मजबूत प्रदर्शन किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गतिशील नेतृत्व में मध्य प्रदेश सामाजिक-आर्थिक प्रगति के एक नए युग की शुरुआत कर रहा है।

18 से नई नीतियां लाॅन्च
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश सरकार की उद्योग संवर्धन से जुड़ीं 18 से नई नीतियों का अनावरण किया। इनमें औद्योगिक, खाद्य, निर्यात, एमएसएमई, स्टार्ट-अप्स, जीसीसी, सेमी-कंडक्टर, ड्रोन, पर्यटन, फिल्म निर्माण नीति शामिल है। PM मोदी ने राज्य की औद्योगिक और निवेश क्षमता को प्रदर्शित करने वाली वीडियो फिल्म भी देखी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story