भोपाल: गौहर महल में फैशन शो, 24 मॉडल्स ने पांरपरिक वेशभूषा में दिखाया जलवा 

Bhopal News: भोपाल के गौहर महल में 24 मॉडल्स ने पारंपरिक वेशभूषा में फैशन शो आयोजित किया।;

By :  Desk
Update: 2024-12-11 17:42 GMT
Gohar Mahal Fashion Show Bhopal
गौहर महल में फैशन शो
  • whatsapp icon

आशीष नामदेव (भोपाल): फिल्मी गीतों की मधुर धुन और रंग बिरंगी लाइट्स के बीच मंच पर आती मॉडल्स ने राजधानी की सर्दी भरी शाम को हॉट कर दिया। यह नजारा था बुधवार को गौहर महल में आयोजित फैशन शो का। देवी अहिल्या बाई होलकर हस्तशिल्प एवं हाथकरघा मेले में भारतीय परिधानों पर केंद्रित फैशन शो आयोजित किया गया। 

इस दौरान मॉडल्स ने महेश्वरी, चंदेरी, बाग, कोसा कॉटन सिल्क से तैयार पारंपरिक परिधानों को पहन मंच पर प्रस्तुत किया। फैशन शो का संयोजन महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज इंदौर की प्राचार्य डॉ. विजया भटोरे ने किया। लगभग 2.30 घंटे चले फैशन शो में मॉडल्स ने एक से बढ़कर डिजाइन की ड्रेसेस मंच पर प्रदर्शित की।

Gauhar Mahal Fashion Show Bhopal
महेश्वरी साड़ी में मॉडल साक्षी पटेल, चंदेरी साड़ी में मॉडल प्रगति पांडे और कॉटन पर बाग प्रिंट में मॉडल खुशी शर्मा 

इसे भी पढ़ें: भोपाल का GG Flyover का इंतजार खत्म, इस दिन होगा लोकार्पण; मैनिट ने दी हरी झंडी

पारंपरिक, मॉडर्न और वेस्टर्न राउंड में प्रेजेंट किया गया फैशन शो
मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम की ओर से आयोजित इस मेले का आयोजन 12 दिसंबर तक होगा। फैशन शो का निर्देशन कर रही डॉ. विजया भटोरे ने बताया कि फैशन शो में तीन राउंड आयोजित हुए। इसमें पहला राउंड पारंपरिक वेशभूषा पर आधारित रहा। जिसमें मॉडल्स ने महेश्वरी और चंदेरी से तैयार साड़ियों को प्रदर्शित किया। इसके बाद मॉडर्न राउंड हुआ। इसमें पारंपरिक वेशभूषा को मॉडर्न ढंग से रैपड करके प्रेजेंट किया। अंत में इंडो वेस्टर्न राउंड हुआ। शो के दौरान मॉडल्स ने बेल्स, शाल, पर्स, एक्सेसरीज और कंट्रास्ट का बेहतर तालमेल प्रस्तुत किया।

Similar News