Hanuman Jayanti: बावड़िया धाम में विशाल भंडारा, नीलबड़ में बजरंगबली की प्राण-प्रतिष्ठा; भोपाल में हनुमान जन्मोत्सव की रही धूम

Bhopal Hanuman Janmotsav: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार (12 अप्रैल) को हनुमान जन्मोत्सव आस्था और उल्लास से मनाया गया। बावड़िया कला स्थित प्राचीन श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में सुबह 7 बजे अभिषेक और आरती से शुरू हुए अनुष्ठान देर शाम तक चले। वहीं नीलबड़ स्थित पूजा कॉलोनी में पंचमुखी बजरंगबली, शिवलिंग और नंदी भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। शहर के अन्य मंदिरों में भी विशेष अनुष्ठान हुए।
प्राचीन श्री सिद्ध हनुमान मंदिर, बावड़िया धाम
भोपाल के बावड़िया कला स्थित प्राचीन श्री सिद्ध हनुमान मंदिर (बावड़िया धाम) में हनुमान जन्मोत्सव पर विशेष अनुष्ठान हुए। प्रधान पुजारी पंडित राम शुक्ला ने बताया, सुबह 5 बजे सबसे पहले बजरंगबली का अभिषेक कर चोला चढ़ाया गया। फिर चांदी के मुकुट, चांदी की करधनिया से उनका शृंगार किया। सुबह 9 बजे आरती और दोपहर 12 बजे श्री रामार्चन और सुंदरकांड का पाठ हुआ। शाम 5 बजे भंडारा शुरू हुआ।

श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर, न्यू मार्केट
न्यू मार्केट स्थित श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में बजरंगबली का प्रकटोत्सव मनाया गया। दोपहर 12 बजे महाआरती और इसके बाद भंडारा शुरू हुआ। करीब 45 वर्ष पुराने इस मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपनी मनोकानाएं लेकर पहुंचते हैं। मंदिर में मनोकामना शिला है। जिसमें भक्त अपनी इच्छाएं लिखते हैं।
राम मंदिर खटलापुरा में भजन संध्या
भोपाल के जहांगीराबाद स्थित श्री राम मंदिर खटलापुरा में शाम 5 बजे से भंडारे और 7 बजे महाआरती हुई। इस दौरान भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। हनुमान जयंती पर मंदिर को 5 क्विंटल फूलों से सजाया गया। इस दौरान आकर्षक लाइट-शो और आतिशबाजी की गई। श्रीराम मंदिर समिति रील बनाने वाले तीन श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेगी।
श्री सिद्ध शनिदेव मंदिर, नीलबड़
नीलबड़ की पूजा कॉलोनी स्थित श्री सिद्ध शनिदेव मंदिर में बजरंगली और शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा पंडित आचार्य सत्यम समेत अन्य संत-महंतों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कराया। इस दौरान जलाधिवास, अन्नाधिवास, प्रतिमा स्थापना और हवन-पूजन के साथ अन्य अनुष्ठान और विशाल भंडारा हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाया।

पीठाधीश भारत भूषण महाराज ने बताया, प्राण प्रतिष्ठा हनुमान जयंती के अत्यंत शुभ मुहूर्त पर की गई है। इस अनुष्ठान में राम मोहन चौकसे, शशि चौकसे, शिवचरण सेवक, ओम प्रकाश मिश्रा, रेखा मिश्रा, राहुल चौकसे, प्राची चौकसे सहित आसपास के अन्य श्रद्धालु शामिल हुए।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS