Logo

International Women's Day 2025: हरिभूमि समाचार पत्र समूह और आईएनएच न्यूज चैनल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सम्मान समारोह एवं टॉक-शो आयोजित किया है। भोपाल के जेके हॉस्पिटल, एलएनसीटी यूनिवर्सिटी कैम्पस स्थित सीएमई हॉल में यह कार्यक्रम शुक्रवार (7 मार्च 2025) दोपहर 3 बजे से होगा। पीएचई मंत्री संपत्तिया उइके, महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया और महापौर मालती राय बतौर अतिथि मौजूद रहेंगी। 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज में लीक से हटकर सार्थक काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान महिलाएं अपने अनुभव भी साझा करेंगी। साथ ही समाज में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करेंगी।