Logo
Bhopal Hit and Run Case: भोपाल के जिंसी निवासी फरीद कुरैशी (27) पुत्र रईस दोस्त शमीम और सोहेल के साथ चाय पीने गया था। रविवार अलसुबह 4 बजे लौटते समय कार ने टक्कर मार दी। फरीद कार के फंसकर 20 मीटर घसिटता गया। जिससे मौत हो गई।

Bhopal Hit and Run Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हिट एंड रन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में दो दोस्त कार चालक 20 मीटर तक घसीटते ले गया। हादसे में एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई है। जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद से आरोपी फरार है। 

जिंसी निवासी फरीद कुरैशी (27) पुत्र रईस दोस्त शमीम और सोहेल के साथ चाय पीने निकला था। रविवार तड़के 4 बजे वह काजीकैंप से चाय पीकर लौट रहे थे। लिली टॉकीज के सामने फरीद ने गाड़ी रोकी और सड़क किनारे पेशाब करने लगा। सोहेल भी उतर गया। इसी बीच तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। 

यह भी पढ़ें: सागर सामूहिक सुसाइड केस: छोटी बहू के परिजनों ने दी थी धमकी, 20 लाख कैश और 5 एकड़ जमीन की डिमांड

कार की टक्कर के बाद दोनों दोस्त बंपर में फंस गए और फरीद 20 मीटर तक घसीटते गया। उसकी मौत हो गई। कार चालक इसके बाद भी नहीं रुका, वाहन लेकर वह फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ताकि, वाहन चालक की पहचान की जा सके।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में भीषण हादसा: खाटूश्याम के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक से टकराई, 6 की मौत, 3 घायल 

एक माह की मासूम अनाथ, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी 
फरीद ने डेढ़ साल पहले अरेंज शादी की थी। एक माह पहले उसकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है। मासूम बेटी के सिर से पिता का साया उठ गया। पुलिस ने रविवार दोपहर पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग कायम कर जांच कर रही है। 

आधे घंटे नहीं मिली मदद 
फरीद के भाई सगीर कुरैशी ने बताया, एक्सीडेंट शमीम के सामने हुआ। वह गाड़ी लेकर खड़ा था, लेकिन आधे घंटे तक मदद नहीं मिली। बाद में कॉल कर उसने मोहल्लेवालों को बुलाया गया। जिन्होंने अपनी कार से सोहेल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस हादसे की सूचना के काफी देर  बाद मौके पर पहुंची है। 

5379487