MP IAS Transfer list : मध्यप्रदेश में रविवार (8 दिसंबर को) देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। सामान्य प्रशासन विभाग ने 15 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें लोक निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता को राज्यपाल का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। जबकि, मुकेश चंद्र गुप्ता को मानवाधिकार को अपर सचिव बनाया गया है।
MP में इन IAS अफसरों के हुए तबादले
प्रशासनिक सेवा में प्रमुख फेरबदल
- रीवा संभाग में अपर आयुक्त रहे अरुण परमार को मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ किया गया है। वहीं लोक निर्माण विभाग में अपर मुख्य सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी नीरज मंडलोई और अनुपम राजन को संसदीय कार्य विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।
- सामान्य प्रशासन विभाग (जीडीए) से जारी तबादला आदेश में सीनियर आईएएस एम सेलवेंद्रन को आईजी पंजीयन पद से मुक्त कर कार्मिक विभाग में अपर सचिव रहे अमित तोमर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जीएडी के अपर सचिव कार्मिक की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
- आईएएस मनोज पुष्प को संचालक पंचायत राज और सीईओ ग्रामीण आजीविका मिशन के पद से हटाकर छोटे सिंह को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह अपर आयुक्त राजस्व ग्वालियर संभाग में पदस्थ हैं।
- उप सचिव दिनेश मौर्य को ओएसडी सह कंट्रोलर खाद्य और औषधि प्रशासन पदस्थ किया गया है। फूड एंड ड्रग कंट्रोलर मयंक अग्रवाल को पब्लिक हेल्थ सर्विसेस कॉरपोरेशन का एमडी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: MP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: मोहन सरकार ने 26 IAS अफसरों के किए ट्रांसफर
इन IAS को अतिरिक्त प्रभार
- कुछ आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपे गए हैं। इसमें अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी नीरज मंडलोई और संसदीय कार्य विभाग का जिम्मा अनुपम राजन को सौंपा गया है। उप सचिव जल संसाधन विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी राहुल नामदेव घाटे को सौंपा गया है।
- उधर, सेलवेंद्रन के पास आईजी पंजीयन का प्रभार सौंपने के बाद सचिव किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग तथा सचिव कार्मिक सामान्य प्रशासन विभाग का प्रभार बना रहेगा। सचिव कार्मिक का अतिरिक्त प्रभार सेलवेंद्रन के पास होगा।