IAS promotion List: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों (IAS) पदोन्नत कर उनकी नई जगह पदस्थपना की है। सोमवार (30 दिसंबर) शाम जारी आदेश में 2001, 2009, 2011, 2012, 2016 और 2021 बैच के 54 प्रशासनिक अफसरों के नाम शामिल हैं।
2009 बैच के 16 IAS सचिव बने
मुख्य सचिव अनुराग जैन द्वारा जारी आदेश में 2001 बैच के सीनियर IAS प्रमुख सचिव बनए गए हैं। नवनीत कोठारी पर्यावरण विभाग और पी नरहरि को पीएचई विभाग का प्रमुख सचिव सह आयुक्त बनाया गया है। इसी तरह 2009 बैच के 16 आईएएस अफसरों को सचिव स्तर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
एडिशनल सेक्रेटरी बने 29 आईएएस
2012 बैच के 29 IAS अधिकारी एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर पदोन्नत किए गए हैं। प्रमोशन लिस्ट में अजय कटेसरिया, पंकज जैन, निधि निवेदिता, चंद्र मोहन ठाकुर, अनुराग वर्मा, प्रतिभा पाल, रोहित सिंह, सोमवंशी, प्रवीण सिंह, फटिंग राहुल अरदास, राजीव रंजन मीणा, बाकी कार्तिकेय, हर्षिका सिंह, दीपक आर्य, आशीष भार्गव, कुमार पुरुषोत्तम, अवधेश शर्मा, सुभाष द्विवेदी, तरुण भटनागर, रत्नाकर झा, नरेंद्र जैन, अरविंद दुबे, कृष्णदेव त्रिपाठी, नरेंद्र सूर्यवंशी, केदार सिंह, दिनेश मौर्य, राजेश बाथम, विवेक चौधरी, अरुण परमार, राजेश ओगारे और भारती जाटव ओगरे का नाम शामिल है।
26 आईएएस को मिला कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड
2016 बैच के 26 आईएएस अफसरों को 9 साल की सेवा पूर्ण करने पर कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड (Junior Administrative Grade) रुपए स्वीकृत किया गया है। इसी प्रकार 2021 बैच के 9 IAS अफसरों को वरिष्ठ समय वेतनमान 67700-208700/- (पे मेट्रिक्स-11) में पदोन्नत किया गया है।