Bhopal Saurabh Sharma IT raid: मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग के पूर्व कान्सटेबल सौरभ शर्मा के खिलाफ जारी आयकर विभाग की जांच में नित नए खुलासे हो रहे हैं। रविवार को IT अफसरों को सौरभ की एक डायरी मिली है, जिसमें हर माह करीब 100 करोड़ के लेनदेन का हिसाब है। डायरी में सभी 52 जिलों के आरटीओ के नाम भी दर्ज हैं। मामले में अब ED (प्रवर्तन निदेशालय) की इंट्री भी हो गई है। ED ने सौरभ शर्मा और चेतन गौर के खिलाफ केस दर्ज किया है। उनके परिजनों से भी पूछताछ हो सकती है।
सौरभ शर्मा और चेतन गौर के पास से अब तक करोड़ों की सामग्री जब्त की जा चुकी है। जांच एजेंसियों को बेमानी सम्पत्ति के सबूत भी मिले हैं। मेंडोरी के जंगल में गुरुवार रात इनोवा कार में मिला 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश भी सौरभ शर्मा का बताया जा रहा है। IT टीम ने उसके सहयोगी चेतन गौर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जबकि, सौरभ शर्मा फरार है। मामले में अब ED ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।