trains cancelled in MP-CG: कटनी-बिलासपुर लाइन में बनाई जा रही तीसरी रेललाइन की कमिशनिंग के लिए मेगा ब्लॉक की तैयारी है। रेलवे ने कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है तो कुछ ट्रेनें कैंसिल की है। रेल प्रशासन के अनुसार, 3 से 12 मार्च तक बिलासपुर से इंदौर चलने वाली नर्मदा एक्सप्रेस और अमरकंटक एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। इस दौरान कुछ ट्रेनें अन्य रूट से गंतब्य तक पहुंचेंगी।
इसलिए कैंसिल की गईं ट्रेनें
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल जनसंपर्क कार्यालय से बताया गया है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में शहडोल स्टेशन के पास प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य किया जाना है। इसके चलते कुछ यात्री ट्रेनें डायवर्ट और कुछ कैसिंल की गई हैं।
यह ट्रेनें कैसिल
- ट्रेन संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 26 फरवरी से 10 मार्च तक भोपाल से नहीं चलेगी।
- ट्रेन संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 27 फरवरी से 10 मार्च तक बिलासपुर से नहीं चलेगी।
- ट्रेन संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 28 फरवरी से 12 मार्च तक बिलासपुर से नहीं चलेगी।
- ट्रेन संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 28 फरवरी से 11 मार्च तक इंदौर से रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 3 मार्च और 10 मार्च दुर्ग से नहीं चलेगी।
- ट्रेन संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 4 मार्च एवं 11 मार्च को अजमेर से रवाना नहीं होगी।