भोपाल (प्रकाश भोमरकर): भोपाल के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में 10 साल का बच्चा तालाब में डूब गया। गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गई। हादसा सोमवार शाम करीब 5.30 बजे के आसपास का है।
भौंरी बंगला इलाके नगर निगम की निर्माणाधीन मल्टी के पास बने तालाब के पास बॉबी अपने 2 दोस्तों के साथ यहां खेलने पहुंचा, तभी पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे का शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मर्चुरी में रखवा दिया है।
पुलिस के अनुसार, बॉबी पिता विजय (10) शनि मंदिर के पास भौंरी में रहता था और कक्षा चौथी में पढ़ता था। सोमवार शाम करीब साढ़े 5 बजे वह मोहल्ले के 2 दोस्तों के साथ खेल रहा था। तीनों दोस्त खेलते-खेलते नगर निगम की बन रही मल्टी के पास पहुंच गए। मल्टी से कुछ दूरी पर ही तालाब है। खेलते समय बॉबी तालाब में गिर गया। तालाब में करीब 40 फीट पानी है। दोस्तों ने मोहल्ले में आकर परिजनों को हादसे की जानकारी दी।
परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन पानी गहरा होने के कारण वह कुछ नहीं कर सके। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और गोताखोरों को बुलाया। पानी गहरा होने के कारण बॉबी की तलाश करने में गोताखोरों भी समस्या का सामना करना पड़ा। पुलिस ने एसडीईआरएफ को सूचना दी। हालांकि गोताखोरों ने शाम करबी 7 बजे बॉबी को बाहर निकाल लिया।
निजी अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस
एसआई संतराम खन्ना ने बताया कि बॉबी के तालाब में डूबने से मां और पिता गहरे सदमें है। 2 घंटे बाद तालाब से बॉबी को निकाला गया, लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे कि उनका बेटा अब दुनिया में नहीं रहा। पुलिस डायल 100 की मदद से बॉबी को लेकर निजी अस्पताल पहुंची। वहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।