MP Land fraud: मध्य प्रदेश के सीहोर, शाजापुर और गुना सहित 35 जिलों में बड़ा जमीन फर्जीवाड़ा सामने आया है। कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर जांच कराए जाने की मांग की है। कहा, PACL कंपनी ने कुछ अफसरों से मिलकर हजारों करोड़ का फर्जीवाड़ा किया है।
दिग्विजय सिंह ने मंगलवार, 29 अक्टूबर को पत्र लिखकर बताया कि भोपाल, ग्वालियर और उज्जैन संभाग के कई जिलों में जमीनों का फर्जीवाड़ा हुआ है। किसान की जमीनों का नामांतरण हो गया, लेकिन उन्हें भनक तक नहीं लगी। कुछ जमीनों की नामांतरण के दस्तावेज तो रजिस्टार ऑफिस में भी उपलब्ध नहीं हैं।
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने किसानों के साथ हुए इस जमीन घोटाले की बिंदुवार जांच कराए जाने और सुप्रीम कोर्ट में किसानों का पक्ष रखकर उनकी जमीनें कंपनी से मुक्त कराने की अपील की है। कहा, इस फर्जीवाड़े से बुधनी के कुछ किसान भी प्रभावित हैं। बुधनी शिवराज सिंह का इलाका है।