लोकायुक्त कार्रवाई: भोपाल नगर निगम के रिटायर्ड SE के घर-दफ्तर में दबिश, नकदी, जेवर और जरूरी दस्तावेज जब्त

Bhopal Lokayukta Action: लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को भोपाल में बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त टीम ने नगर निगम के रिटायर्ड अधीक्षण यंत्री प्रदीप जैन के घर और दफ्तर में दबिश देकर लाखों रुपए नकदी, सोने-चांदी के जेवरात और प्रॉपर्टी के जरूरी दस्तावेज जब्त किए हैं। इस दौरान टीम को विदेश में इन्वेस्टमेंट के प्रमाण भी मिले हैं।
लोकायुक्त पुलिस को पीके जैन के खिलाफ फर्जीवाड़े की शिकायत मिली थी। जिसके बाद एयरपोर्ट रोड पर लार्ड्स कॉलोनी स्थित उनके घर और गोविंदपुरा के स्मार्ट सिटी ऑफिस में बने दफ्तर में दबिश दी। दोनों जगह से बड़ी मात्रा में दस्तावेज मिले हैं।
गोविंदपुरा स्थित स्मार्ट सिटी में पीके जैन के ऑफिस में लोकायुक्त टीम को कुछ जरूरी दस्तावेज मिले हैं। उनके द्वारा विदेश में निवेश करने की शिकायत भी सामने आई है। लोकायुक्त टीम फॉरेन इन्वेस्टमेंट्स संबंधी दस्तावेज खंगाल रही है।
लोकायुक्त के अफसरों ने बताया, जांच में फॉरेन ट्रिप के दस्तावेज मिले हैं। चार दिन पहले ही पीके जैन कनाडा से लौटे हैं। उनसे कनाडा टूर के बारे में पूछताछ की जा रही है।
स्मार्ट सिटी में संविदा कर्मचारी हैं जैन पीके जैन रिटायरमेंट के बाद से ही भोपाल स्मार्ट सिटी में बतौर सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर (प्रोजेक्ट) संविदा कार्यरत हैं। वहां उन्हें वित्तीय पावर भी मिले हुए हैं। जैन स्मार्ट सिटी में भी अधीक्षण यंत्री के पद पर ही काम कर रहे हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS