भोपाल। मैनिट और एसपीए दिल्ली के बीच एमआयू पर दिल्ली में हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू का उद्देश्य ज्ञान, कौशल और अनुसंधान में सहयोग के माध्यम से शैक्षणिक एवं शोध की गुणवत्ता को बढ़ावा देना है। इस एमओयू के तहत दोनों संस्थानों द्वारा अनुसंधान परियोजनाओं में संयुक्त प्रयास, संसाधनों का साझाकरण और नए नवाचारों को विकसित किया जाएगा।
इससे नेशनल एÓयूकेशन पॉलिसी के तहत दोनों संस्थाओं के द्वारा संयुक्त रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डाटा साइंस का उपयोग कर आर्किटेक्चर एवं प्लानिंग में वर्किंग प्रोफेशनल एवं विद्यार्थियों के लिए सर्टिफिकेट डिप्लोमा एवं डिग्री के प्रोग्राम शुरू किए जाएंगे। दोनों संस्थाओं के विद्यार्थी भी कोर्स पढऩे के एक_दूसरे के संस्थान में अध्ययन के लिए आ_ जा सकेंगे। दोनों संस्थानों की संयुक्त डिग्री प्राप्त कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें-: एलएनसीटी में द पिवोट पर्सपेक्टिव टॉक शो, उद्यमियों ने बताए चुनौतियों का सामना करने का मंत्र
यह रहे प्रमुख रुप से उपस्थित:
इस अवसर पर मैनिट से प्रोफेसर केके शुक्ल निदेशक, प्रोफेसर मनमोहन कापशे, प्रोफेसर निलय खरे डीन (अनुसंधान एवं परामर्श) एवं प्रोफेसर दीपक सिंह तोमर विभागाध्यक्ष आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस केंद्र और एसपीए की तरफ से प्रोफेसर वीरेंद्र पाल निदेशक, प्रोफेसर रबीदयुति बिस्वास डीन प्लानिंग एवं रिसर्च, प्रोफेसर मीनाक्षी धोटे डीन, प्रोफेसर, अशोक कुमार, प्रोफेसर ज्योति पांडे उपस्थित रहे।