भोपाल (आनंद सक्सेना)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मैरिज गार्डन और शादी घर संचालकों की मुश्किल बढ़ने वाली है। प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। प्रशासन की इस कार्रवाई से उन लोगों की भी परेशानी बढ़ जाएगी, जिन्होंने शादी के लिए एडवांस बुकिंग कर रखी है। 

भोपाल में 200 से अधिक मैरिज गार्डन
भोपाल में 200 से अधिक मैरिज गार्डन और शादी घर संचालित हैं, लेकिन ज्यादातर के पास पंजीयन नहीं है। यह खुलासा भोपाल नगर निगम टीम के सर्वे में हुआ है। यह सर्वे ननि की बिल्डिंग परमिशन शाखा के किया है। सोमवार (30 दिसंबर) से अब इनके खिलाफ नोटिस जारी किए जाएंगे।  

पंजीयन के लिए 10 दिन की मोहलत
नगर निगम के मुताबिक, भोपाल के ज्यादातर मैरिज गार्डन और शादी घर बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। इन्हें नोटिस जारी कर पंजीयन प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया था, लेकिन गंभीरता से नहीं लिया। अब अंतिम चेतावनी जारी कर हफ्ते-10 दिन का समय दिया गया है। इसके बाद बिल्डिंग परमिशन शाखा और निगम का राजस्व अमला मिलकर इन मैरिज गार्डन और शादी हॉल के खिलाफ तालाबंदी की कार्रवाई करेगा।

मैरिज गार्डन और शादी घर होंगे सील 
अधिकारियों ने बताया कि मैरिज गार्डन का नगर निगम में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। इसके लिए कई बार नोटिस जारी किए गए हैं। अब अगर रजिस्टेशन न कराने पर मैरिज गार्डन और शादी घर सीज किए जाएंगे। बिल्डिंग परमिशन शाखा के सर्वे में 100 से अधिक मैरिज गार्डन और शादी हॉल का संचालन बिना रजिस्ट्रेशन पाया गया है। 

नगर निगम को राजस्व का घाटा
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार जिन मैरिज गार्डन और शादी हॉल के रजिस्ट्रेशन नहीं मिले हैं, उनमें से ज्यादातर ने रजिस्ट्रेशन नहीं मिले। इसके अलावा नियम अनुसार फायर एग्जिट और फायर सिस्टम भी नहीं मिला। कुछ में नियमों के मुताबिक निर्माण नहीं हुआ है। जबकि कुछ मैरिज गार्डन में जितना निर्माण है, उसके हिसाब से संपत्तिकर भी जमा नहीं किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: भोपाल के इन जगहों से करें नए साल का आगाज, बन जाएंगे बिगड़े काम, देखें टॉप 5 प्लेसेस

पिछली साल भी हुई थी कार्रवाई
निगम अधिकारियों के अनुसार सर्वे और उसके बाद अवैध रूप से संचालित पाए गए मैरिज गार्डन के खिलाफ तालाबंदी और नोटिस जारी करने की सख्त कार्रवाई की गई थी। इसके बाद भी अधिकांश मैरिज गार्डनों के ताले बिना कागजी कार्रवाई पूरी किए ही खुल गए। कुछ मेरिज गार्डन संचालकों ने बिल्डिंग परमिशन शाखा की ओर से जारी किए गए नोटिसों के जवाब तक नहीं दिए थे।

यह भी पढ़ें: CS अनुराग सहित 20 IAS 2025 में होंगे रिटायर, किस महीने, कितनी विदाई, देखें लिस्ट

कार्रवाई के लिए आज से नोटिस
मैरिज गार्डन और शादी हॉल का सर्वे पूरा हो गया है। भारी संख्या में बिना रजिस्ट्रेशन मैरिज गार्डन और शादी हॉल का संचालन हो रहा है। इन्हें सोमवार से नोटिस देकर हफ्ता 10 दिन को समय देकर फिर कार्रवाई करेंगे। 
अनूप गोयल, चीफ सिटी प्लान नगर निगम