भोपाल: होशंगाबाद रोड में बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 5 घायल, 2 की हालत नाजुक; ओवरटेक की वजह से हुआ हादसा

Bhopal Bus Accident
X
Bhopal Bus Accident
Bhopal Bus Accident: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार (16 अप्रैल) को बरकतुल्लाह विवि के पास तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई।

Bhopal Bus Accident: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार (16 अप्रैल) को भीषण एक्सीडेंट हो गया। भोपाल-नर्मदापुरम रोड पर बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी के सामने तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में बस के चालक और परिचालक सहित 5 यात्री घायल हो गए। इनमें से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने सभी को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।

चिकलोद बीयर फैक्ट्री जा रही थी बस
बागसेवनिया थाना थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया, बस 15 लोगों को लेकर आनंद नगर से चिकलोद बीयर फैक्ट्री जा रही थी। तभी बरकतउल्लाह विश्विद्यालय के पास ड्राइवर ने अचानक नियंत्रण खो दिया और बस डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घायलों की स्थिति खतरे से बाहर
टीआई अमित सोनी ने बताया, हादसे की सूचना मिलते ही थाने से 15 पुलिस जवान घटना स्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। फिलहाल,मामले की जांच चल रही है।

बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त
टक्कर इतनी की जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सोम डिस्टिलरीज की बस स्टाफ को लेकर चिकलोद बीयर फैक्ट्री जा रही थी। बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी के पास दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में बस डिवाइडर से टकरा गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story