MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार सुबह नेशनल प्लेयर की मौत का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सिंगरौली निवासी अमित वर्मा शॉट पुट खिलाड़ी हैं। अगले माह उन्हें राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में हिस्सा लेना था, लेकिन अचानक मौत हो गई। रविवार सुबह उनका शव भोपाल के जवाहर चौक स्थित कमरे के किराए में मिला है। 

अटैची पर मुंह के बल पड़ा था शव 
भोपाल पुलिस ने अमित वर्मा की बॉडी बरामद कर अस्पताल भिजवा दिया है। हालांकि, मौत की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई। उनका शव मुंह के बल अटैची के ऊपर पड़ा हुआ था। उनके मुंह से झाग निकला हुआ था। जबकि, शरीर का ऊपरी हिस्सा काला काला पड़ गया है। 

पीएम रिपोर्ट का इंतजार
नेशनल खिलाड़ी अमित वर्मा की किसी ने हत्या की है या फिर उन्होंने आत्महत्या किया है। यह जवाब पुलिस के अधिकारी भी नहीं दे पा रहे। फिलहाल, मामले की जांच चल रही है। पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।  

टीटी नगर स्टेडियम मेंकरते थे प्रैक्टिस 
अमित को अगले माह ही भुवनेश्वर में होने वाली राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में हिस्सा लेना था। टीटी नगर स्टेडियम में वह प्रतिदिन प्रैक्टिस करने जाते थे। अमित की मौत से खिलाड़ियों में शोक की लहर है। टीटी नगर मामले की जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें: धार में पटवारी 40 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप, सीसी रोड निर्माण की अंतिम किश्त जारी करने के एवज में मांगे थे 50 हजार

आसपास के लोगों से पूछताछ
टीटी नगर पुलिस को अमित के कमरे में न तो किसी प्रकार का जहरीला पदार्थ मिला है और न ही सुसाइड नोट मिला है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर उनके मोबाइल की कॉल रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।