Bhopal New Railway Station: भोपाल मेन स्टेशन से महज दो किलोमीटर दूर स्थित भोपाल का चौथा स्टेशन निशातपुरा रेलवे स्टेशन (Nishatpura Railway Station) बन कर तैयार हो गया है। स्टेशन पर अब केटरिंग काउंटर (Catering Counter) खुलने शुरू हो गए हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 26 जनवरी 2024 को जनता के लिए खुलने जा रहा है। भोपाल मंडल के इस स्टेशन में रेल्वे 14 ट्रेनों को हॉल्ट देने की तैयारी में है। 

भोपाल स्टेशन का लोड होगा कम
इस स्टेशन के शुरू होने के बाद बंगाल, गुजरात, जम्मू व दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों को हॉल्ट मिलेगा। जिससे भोपाल और रानी कमलापति स्टेशन को राहत मिलेगी। इसके साथ ही कुछ नई ट्रेनें भी शुरू हो सकती हैं। 

इन ट्रेनों को मिल सकता है हॉल्ट

  • ट्रेन 14115/14116 डॉ.अंबडकर नगर-प्रयागराज जं एक्सप्रेस
  • ट्रेन 22911/22912 इंदौर हावड़ा एक्सप्रेस
  • ट्रेन 12919/ 12920 इंदौर जम्मू मालवा एक्सप्रेस
  • ट्रेन 14319/14320 इंदौर-बरेली एक्सप्रेस
  • ट्रेन 19321/ 19322 इंदौर राजेंद्र नगर एक्सप्रेस
  • ट्रेन 19421/19422 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस
  • ट्रेन 01631/ 01632 भोपाल बीना मेमू

भोपाल में अभी तीन स्टेशन हो रहे संचालित
भोपाल रेल्वे मंडल में भोपाल, रानी कमलापति और संत हिरदाराम नगर स्टेशन संचालित हो रहे है। चौथे स्टेशन मिलने से यात्रियों को राहत मिलेगी। इसके साथ ही स्टेशनों का लोड भी कम होगा। अभी तीनों स्टेशन में 350 से  ट्रेनों का उप-डाउन होता हैं। 

निशातपुरा स्टेशन में मिलेंगी ये सुविधाएं

  • 700 मीटर लंबे दो प्लेटफॉर्म
  • नया फुट ओवर ब्रिज
  • दिव्यांगों के लिए पाथ-वे के साथ स्टेशन भवन बनाया गया है।
  • बुकिंग कार्यालय की सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी।
  • निशातपुरा स्टेशन में यात्री को ठहरने के लिए प्रतिक्षालय भी तैयार किया गया है।
  • इसके अलावा प्लेटफार्म एक और दो पर आने और जाने के लिए लिफ्ट