भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नोएडा परिसर के पूर्व प्राध्यापक प्रो. रामजी त्रिपाठी को विश्वविद्यालय परिवार की ओर से बुधवार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। त्रिपाठी का 19 मार्च को गाज़ियाबाद के यशोदा हॉस्पीटल में निधन हो गया था। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) केजी सुरेश ने उनके पत्रकारीय व शैक्षणिक योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि हमने एक सफल अधिकारी, आदर्श शिक्षक और अच्छे इंसान को खो दिया।
शोक सभा आयोजित
बता दें, प्रो. त्रिपाठी भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रह चुके थे। इस पद पर विभिन्न दायित्व का निर्वहन किया। डीडी न्यूज में डीजी पद से अवकाश प्राप्त करने के बाद वे पत्रकारिता शिक्षण में सक्रिय रहे। इस दौरान उन्होंने भारतीय संचार संस्थान सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में भी अपनी सेवाएँ दीं। एमसीयू के नोएडा परिसर में अध्यापन के साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी सफल संचालन किया था। परिसर के चाणक्य भवन में आयोजित इस शोक सभा में कुलसचिव, प्रो.डॉ.अविनाश वाजपेयी, डीन एकेडमिक प्रो. डॉ.पी. शशिकला, सहित अन्य प्राध्यापक, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपनी भावनाओं को साझा करते हुए प्रोफेसर त्रिपाठी के योगदान को याद किया और अपनी संवेदनाएँ प्रकट की।