भोपाल। कहीं राजपूताना अंदाज में सजी हुई छात्राएं तो कहीं बंगाली वर वधू की जोड़ी, वहीं ह्यूमेनिटी का संदेश देती ममी को देख दर्शकों ने अपने दांतों तले उंगलियां दबा लीं..., राजपूताना, मारवाड़ी, बंगाली, पंजाबी थीम पर सजे धजे विद्यार्थी देखने को मिले शनिवार को भोपाल स्कूल आफ सोशल साइंसेज में आयोजित ट्रेडिशनल सेलिब्रेशन में। जिसमें एक से बढ़कर एक सुंदर अटायर में आए स्टूडेंट्स की खूबसूरती देखते ही बनी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बॉलीवुड एक्टर और मॉडल शाहवर अली खान एवं प्रतिका सक्सेना फैमिना मिस इंडिया फाइनलिस्ट 2023, मानसी चौरसिया फैमिना मिस ग्लोबल वियतनाम उपस्थित रहे।
तीन राउंड में किया प्रतिभा का प्रदर्शन
इस अवसर पर तीन राउंड आयोजित किए जिसमें स्टूडेंट्स ने रैंप वॉक में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, निर्णायक मण्डल में अंतर्राष्ट्रीय फैशन डिजाइनर प्रीति गोस्वामी, होस्पिटेलिटी और इवैंट मेनेजमेंट प्रमुख मलीहा खान, मिसेस इंडिया इन्टरनेशनल 2019 डॉ रेणु यादव और अवार्ड विनर फैमिना मोस्ट पावरफुल 2019 फरहा अनवर उपस्थित रहीं।
मरियम गुलरेज बनीं मिस ट्रेडिशनल
ट्रेडीशनल डे में तीन राउंड हुए जिसमें बीबीए द्वितीय सेम के मन गौतम को मिस्टर ट्रेडिशनल एवं मिस ट्रेडिशनल का खिताब बीबीए चतुर्थ सेम की मरियम गुलरेज को मिला। इसके अलावा रनर अप और फेस आॅफ द क्राउड तथा अर्ली बर्ड के खिताब से भी युवाओं को सम्मानित किया गया।