भोपाल (वहीद खान): बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवारों के सदस्यों को मिलने वाला 3 किलो चावल और 2 किलो गेहूं की मात्रा में बदलाव किया गया है। इसके बाद अक्टूबर महीने से बीपीएल परिवारों को प्रति सदस्य 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल दिया जाएगा। इस माह का राशन भी दुकानों से बांटना शुरू कर दिया गया है।
दरअसल, लंबे समय से इन परिवारों को 3 किलो चावल और 2 किलो गेहूं दिया जा रहा था। जिसको लेकर उपभोक्ता लंबे समय से गेहूं की मात्रा बढ़ाने की मांग कर रहे थे। जिसको देखते हुए अक्टूबर माह से लगातार बदली हुई मात्रा में ही राशन दिया जाएगा। वर्तमान में बीपीएल सहित प्राथमिकता परिवारों को प्रति सदस्य 5 किलो राशन दिया जाता है। जिसमें गेहूं और चावल शामिल रहता है। इधर, अंत्योदय परिवारों को प्रति परिवार 35 किलो राशन दिया जाता है। इसमें सदस्यों के हिसाब से राशन नहीं दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें: भोपाल में ट्रैक से उतरे मालगाड़ी के पहिए, यातायात 2 घंटे प्रभावित, ट्रेनों को आउटर पर रोका
जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार का कहना है कि विभाग ने प्राथमिकता परिवारों को मिलने वाले राशन की मात्रा में बदलाव किया है, जिसके तहत चार किलो गेहूं और एक किलो चावल प्रति सदस्य के हिसाब से दिया जाएगा।