Bhopal: भोजपुरी साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लोक आस्था के महापर्व छठ पर भोपाल के चार स्थानों पर छठ पर्व का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय इस आयोजन के अंतर्गत 7 एवं 8 नवम्बर को देश के प्रख्यात लोकगायक अपने स्वरों से छठ घाटों पर कला एवं संस्कृति के रंग घोलेंगे।
अकादमी की निदेशक वंदना पाण्डेय ने बताया कि अकादमी द्वारा भोपाल के प्रेमपुरा घाट, सैर सपाटा पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 7 नवंबर को सायं 4.30 बजे एवं 8 नवंबर प्रात: 4.30 बजे से सुप्रसिद्ध लोकगायक कल्पनाथ यादव एवं राजकुमार ठाकुर एवं साथी, बिहार की लोकगायन की प्रस्तुति होगी।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की पहल: चंदेरी के युवाओं को दिया 45 दिन का अभिनय प्रशिक्षण, बिखेरेंगे अपनी कला का जादू
लोकगायन से सजेंगी संध्या और प्रात: कालीन बेला
वहीं कमला पार्क स्थित शीतलदास की बगिया में 7 नवंबर को सायं 4.30 बजे और 8 नवंबर को प्रात: 4.30 बजे लोकप्रिय गायिका विजया भारती एवं साथी, दिल्ली की प्रस्तुति होगी। वहीं, सरस्वती देवी मंदिर प्रांगण, बरखेड़ा में 7 नवंबर को सायं 4.30 बजे और 8 नवंबर को प्रात: 4.30 बजे चंदन तिवारी एवं साथी आकाश मिश्रा एवं रितम दुबे का लोकगायन होगा। पवन गिरी एवं साथी, भोपाल के संगीतकार समूह की प्रस्तुति होगी।