Logo
मार्च माह के आखिरी दिनों में पंजीयन दफ्तरों में प्रॉपर्टी के खरीदारों की भीड़ बनी हुई है। मंगलवार को शहर के आईएसबीटी और परी बाजार स्थित पंजीयन दफ्तरों में रजिस्ट्री कराने वालों की भीड़ बनी रही।

वहीद खान, भोपाल: भोपाल जिले की 2885 लोकेशन में से 1283 जगहों पर पांच से तीन सौ फीसदी तक प्रॉपर्टी के दाम बढ़ाने पर पंजीयन विभाग के अफसर अड़े हुए हैं। मंत्री, सांसद, विधायक और आम लोगों के विरोध और दावे-आपत्तियां पेश करने के बाद भी प्रॉपर्टी के प्रस्तावित दामों में बदलाव नहीं किया जा रहा है। बुधवार को जिला मूल्यांकन समिति प्रस्ताव को हरिझंडी दिखाकर केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड को भेज दिया जाएगा। जहां से मंजूरी के बाद एक अप्रैल से शहर भर में प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराना महंगा हो जाएगा। मंगलवार को भी शहर के परी बाजार और आईएसबीटी स्थित पंजीयन दफ्तरों में रजिस्ट्री कराने वालों की भीड़ लगी रही। देर शाम आठ बजे तक 368 रजिस्ट्री दर्ज की गई है। जिससे विभाग को 45 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है। विभाग ने खरीदारों की भीड़ को देखते हुए 1170 स्लॉट खोल रखे हैं, जिससे सर्विस प्रोवाडर्स को स्लॉट बुक करने में दिक्कत न हो। 

मार्च माह के आखिरी दिनों में पंजीयन दफ्तरों में प्रॉपर्टी के खरीदारों की भीड़ बनी हुई है। मंगलवार को शहर के आईएसबीटी और परी बाजार स्थित पंजीयन दफ्तरों में रजिस्ट्री कराने वालों की भीड़ बनी रही। रजिस्ट्री के लिए सर्विस प्रोवाइडर्स ने 400 स्लॉट बुक किए थे, लेकिन आठ बजे तक 368 रजिस्ट्री हो पाईं। 

खेती की जमीन भी होगी महंगी 
राजधानी में एक अप्रैल से 1283 लोकेशन पर 5 से तीन सौ फीसदी तक दाम बढ़ाए जा रहे हैं। जिससे इन जगहों पर रजिस्ट्री कराना महंगा हो जाएगा। ऐसे में 31 मार्च तक रजिस्ट्री कराने की कोशिश की जा रही है, खरीदार स्लॉट भी बुक करा रहे हैं, लेकिन बार-बार संपदा का सर्वर डाउन होने की वजह से लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। अब वर्तमान रेट में रजिस्ट्री कराने के लिए छह दिन शेष बचे हैं। वरिष्ठ जिला पंजीयन स्वपनेश शर्मा का कहना है कि रजिस्ट्री के लिए स्लॉट संख्या बढ़ाने के साथ दफ्तरों का समय भी बढ़ाया गया है। सर्वर की दिक्कत को देखते हुए टेक्निकल टीम काम कर रही है। 

सुबह दस से देर शाम तक हो रही रजिस्ट्री
पंजीयन विभाग ने खरीदारों की तादाद को देखते हुए पंजीयन दफ्तरों का समय बढ़ा दिया है, पहले जहां सुबह Þ10.30 से शाम 5.30 बजे तक रजिस्ट्री की जाती थी, जिसका समय बढ़ाकर सुबह दस से शाम सात बजे तक कर दिया गया है। 

एक दिन में हो सकेंगी 1170 रजिस्ट्री
विभाग ने दफ्तरों का समय बढ़ाने के साथ आईएसबीटी, परी बाजार और बैरसिया पंजीयन दफ्तर में तैनात 13 सब रजिस्ट्रार के स्लॉट 72 से बढ़ाकर 90 कर दिए हैं। जिससे एक सब रजिस्ट्रार एक दिन में 90 रजिस्ट्री कर सकेगा। इस हिसाब से जिले में 1170 रजिस्ट्री एक दिन में हो सकेंगी।

jindal steel jindal logo
5379487