Bhopal Crime News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है। शाहपुरा निवासी PWD के सब डिवीजन ऑफिसर (SDO) विदेश गए थे, तभी उनके घर में चोरी हो गई। लेकिन चारी करने वाले शख्स ने एसडीओ को मैसेज कर न सिर्फ वारदात की जानकारी दी, बल्कि कहा, परेशान मत होना 20 दिन में सब कुछ लौटा दूंगा। आरोपी कैश और कीमती सामन लेकर फरार हो गया है।
अमेरिका दंपती, बेटा इंदौर में
शाहपुरा कॉलोनी स्थित बंगला नंबर बी-165 में PWD के एसडीओ कपिल त्यागी रहते हैं। उनके बेटे चिरायु कांट्रेक्टर हैं, जो पत्नी के साथ अमेरिका गए हैं। बेटा इंदौर में था। घर में कपिल की वृद्ध मां अकेली थीं। उनकी देख-रेख के लिए नौकर और ड्राइवर रखा हुआ है।
चोरी के बाद दादी को घर छोड़ने आया
ड्राइवर दीपक शनिवार को चिरायु की दादी को कार से फीजियोथेरैपी के लिए ले गया, लेकिन उन्हें क्लिनिक में छोड़कर खुद लौट आया। घर से कैश सहित अन्य सामान निकाला और दोबारा क्लिनिक पहुंचा। दादी को घर छोड़ा और फिर लापता हो गया।
रात 8:15 बजे किया वॉट्सऐप मैसेज
चोरी करने के बाद दीपक ने शनिवार रात चिरायु को शनिवार रात 8:15 बजे वॉट्सऐप मैसेज कर बताया कि घर से मैं 50-60 हजार कैश ले गया हूं। परेशान मत होना, 20 दिन बाद रकम लौटा दूंगा। चिरायु की शिकायत पर पुलिस देर रात उनके घर पहुंची और मौका मुआयना करने के बाद केस दर्ज कर विवेचना शुरू की।
पिस्टल और कट्टों के साथ तस्वीरें
पुलिस अब ड्राइवर दीपक यादव की तलाश कर रही है। उसकी लास्ट लोकेशन सीहोर में ट्रेस हुई है। वह आदतन अपराधी लगता है। इंस्टा पर पिस्टल और कट्टों के साथ की उसकी तस्वीरें अपलोड हैं। कई रील में वह पिस्टल और कट्टा लहराते भी दिख रहा है। एक रील में आरोपी तलवार से बर्थ-डे केक काटता दिख रहा है।
4 माह पहले हुई थी 50 लाख की लूट
भोपाल की शाहपुरा कॉलोनी में चार माह पहले लेडी डॉक्टर के घर 50 लाख की लूट हुई थी। इस वारदात को अंजाम देने वाला भी उनका नौकर ही था। एसडीओ त्यागी और लेडी डॉक्टर के घर आमने-सामने हैं। महज 70 फीट की दूरी है। लेडी डॉक्टर के घर लूट का मुख्य आरोपी लक्ष्मण (22) ने साथियों की मदद से 50 लाख नकद, 10 तोला सोना और डायमंड सेट लूट लिया था।