भोपाल। भारतीय रेलवे समय-समय पर यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए फैसला करता है। वहीं, नए साल पर भोपाल से यात्रा करने वाले मुसाफिरों की सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है। भोपाल रेल मंडल के भोपाल, बीना और गुना रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों के हाल्ट (ठहराव) समय में बदलाव किया गया है। 1 जनवरी 2025 बुधवार से ट्रेनों का ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर।     

भोपाल में 10 मिनट का हाल्ट लेंगी ये गाड़ियां 
- गाड़ी संख्या 12627 बैंगलोर-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस का भोपाल स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।
- गाड़ी संख्या 14319 इंदौर-बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।
- गाड़ी संख्या 14320 बरेली-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव भी 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।  

इसे भी पढ़ें: टीचर भर्ती में अतिथि शिक्षकों के लिए 50 फीसदी आरक्षण, ऐसे मिलेगा लाभ

- गाड़ी संख्या 22468 गांधी नगर कैपिटल वाराणसी एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।
- गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।
- गाड़ी संख्या 19306 कामाख्या-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।
- गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस का गुना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।
- गाड़ी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस का गुना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है।