भोपाल: दूसरी जगह शिफ्ट होगी रेलवे लॉन्ड्री, मंडल ने डिजाइन की फाइनल, तीन करोड़ रुपए होगा खर्च

Bhopal railway station new laundry Design
X
भोपाल रेलवे मंडल ने डिजाइन की नई लॉन्ड्री का डिजाइन।
भोपाल रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशन के पास स्थित पुरानी लॉन्ड्री को हटाकर एक नई अत्याधुनिक लॉन्ड्री का निर्माण किया जा रहा है। इस नए प्रोजेक्ट पर लगभग तीन करोड़ रुपए की लागत आएगी।

कपिल देव श्रीवास्तव, भोपाल
भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशन के पास स्थित पुरानी लॉन्ड्री को हटाकर एक नई अत्याधुनिक लॉन्ड्री का निर्माण किया जा रहा है। इस नए प्रोजेक्ट पर लगभग तीन करोड़ रुपए की लागत आएगी। नई लॉन्ड्री प्लेटफार्म नंबर छह के पास 31,161 वर्ग फुट के क्षेत्रफल में बनाई जा रही है।

छह महीने काम होगा पूरा
इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगभग छह महीने का समय लगेगा। नई लॉन्ड्री में आधुनिक तकनीक का उपयोग करके कंबल, चादर और तकिए के कवर की सफाई की जाएगी। इसको लेकर भोपाल रेल मंडल की ओर से डिजाइन फाइनल करने के साथ काम शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें: पीएचक्यू में हर मंगलवार को जनसुनवाई, DGP सुनेंगे जनता की शिकायतें

सोलर प्लांट बनाया जाएगा
लॉन्ड्री को भव्य रूप दिया जाएगा। साथ ही एक सोलर प्लांट भी स्थापित किया जाएगा। सोलर प्लांट के माध्यम से लॉन्ड्री की बिजली की जरूरतों को पूरा किया जाएगा। जिससे ऊर्जा की खपत कम होगी और कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। इस परियोजना से न केवल लॉन्ड्री की कार्यक्षमता में सुधार होगा बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story