Indian Railway: भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर-6 पर तैयार हुआ MP का पॉड होटल, जानिए खासियत

Bhopal Railway Station: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 6 पर पॉड कॉन्सेप्ट रिटायरिंग रूम का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने किया।;

Update: 2025-04-05 09:35 GMT
Bhopal railway station
Bhopal railway station
  • whatsapp icon

Bhopal Railway Station: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 6 पर पॉड कॉन्सेप्ट रिटायरिंग रूम का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने किया। यह सुविधा उन हजारों यात्रियों के लिए है, जो सफर के दौरान कुछ घंटों के सुकून की तलाश में होते हैं।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि भोपाल स्टेशन से प्रतिदिन लगभग 70,000 यात्री गुजरते हैं। ऐसे में इस पॉड स्टाइल होटल की शुरुआत से यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और किफायती ठहराव मिलेगा। इस सुविधा का संचालन IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) द्वारा किया जाएगा।

क्या है पॉड स्टाइल होटल?
यह एक मॉडर्न रिटायरिंग रूम की अवधारणा है, जिसमें यात्रियों को छोटे लेकिन सुविधाजनक केबिन (पॉड) मिलते हैं। हर पॉड में होता है:

  1. आरामदायक बेड
  2. चार्जिंग पॉइंट
  3. हाई-स्पीड वाई-फाई
  4. टीवी और मेकअप मिरर
  5. एसी
  6. लॉकर और लगेज रूम
  7. सीसीटीवी सुरक्षा
  8. टॉयलेट्स (पुरुष और महिला अलग-अलग)
  9. गर्म पानी के लिए गीजर
  10. दमकल सुरक्षा व्यवस्था

इस मौके पर मौजूद रहे प्रमुख अधिकारी:
इस उद्घाटन अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक, रश्मि दिवाकर एवं योगेन्द्र बघेल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता संजय मनोरिया, मंडल अभियंता श्याम नागर, क्षेत्रीय प्रबंधक IRCTC आर. भट्टाचार्य, और संयुक्त महाप्रबंधक (पर्यटन) श्री राजेन्द्र बोरबन भी उपस्थित रहे।
 

Similar News