Logo
भोपाल जिले में राजस्व महाअभियान शुरू हो गया है। पिछले 7 दिनों में 990 मामलों का निपटारा हो चुका है।

भोपाल। जिले में राजस्व महाभियान 3.0 को शुरू हुए 7 दिन का समय गुजर गया है और अब भी तहसीलों में 2700 से अधिक जमीनों से जुड़े केस पेंडिंग चल रहे हैं। अब इन्हें निपटाने के लिए राजस्व अधिकारियों के पास तीन हफ्ते शेष रह गए हैं। इस दौरान तहसीलों में नामांतरण, बंटवारा, बंटान, सीमांकन सहित अन्य प्रकरणों का निराकरण करना होगा। 

दरअसल 15 नवंबर से राजस्व महाभियान 3.0 की शुरूआत की गई है, जो कि 15 दिसंबर तक चलेगा। जिले के एसडीएम कार्यालय हुजूर, कोलार, बैरसिया, गोविंदपुरा, एमपीनगर, बैरागढ़, शहर और टीटीनगर में नामांतरण के तीन हजार 631 केस पेंडिंग थे। जिनमें से अभियान के दौरान सात दिन में 990 केसों को निपटा दिया गया है, जबकि दो हजार 641 मामले अब भी पेंडिंग हैं। वहीं बंटवारा के 60 प्रकरण में से 18 का निराकरण किया गया है और 42 लंबित हैं। इसी तरह सीमांकन के 269 प्रकरण लंबित थे, जिनमें से 173 का निराकरण किया गया है और 96 अब भी लंबित हैं।   

इसे भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव: गोवा में एमपी टूरिज्म बोर्ड ने किया 'नॉलेज सेशन', फिल्म टूरिज्म पॉलिसी 2.0 जल्द 

रिकॉर्ड सुधार के 67 मामले पेंडिंग
जिले में अभिलेख दुरुस्ती के 67 मामले अब भी लंबित हैं। महाभियान के दौरान 94 मामलों का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से 27 का निराकरण किया गया है। एडीएम उत्तर में एक, दक्षिण में पांच, एसडीएम कोलार में एक, गोविंदपुरा में एक, टीटीनगर में एक, बैरसिया में 26, बैरागढ़ में 10 और हुजूर में 22 मामले लंबित हैं।

5379487