Bhopal News in Brief, 10 January : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं। 

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live

भोपाल के 35 से ज्यादा क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल
राजधानी भोपाल के 35 से ज्यादा क्षेत्रों में शुक्रवार(11 जनवरी) को बिजली गुल रहेगी। निर्माण कार्यों और रखरखाव कार्यों के चलते बिजली कंपनी ने शटडाउन किया है। पूर्वांचल फेज 1, ऋषि पुरम फेज 2, स्टार एवेन्यू, राजीव पैलेस, अजय हाइट और आसपास के क्षेत्र में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती होगी। कमल नगर, जैन कॉलोनी, लाल क्वार्टर, सिल्वर स्टेट और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक लाइट नहीं आएगी। 

इन इलाकों में भी बिजली गुल रहेगी 
पुष्पा नगर, एलआईजी क्वार्टर, 80 फीट रोड, महामाई का बाग, एमपीईबी कार्यालय और आसपास के क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रहेगी। राजेंद्र नगर, द्वारका नगर, कृष्णा नगर और आसपास के क्षेत्र में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती होगी। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक पतंजलि कॉलोनी, सागर बंगला, बीडीए, गोंदीपुरा, बंजारा बस्ती, नई जेल और आसपास क्षेत्र में लाइट नहीं आएगी। 

यहां भी बिजली कटौती 
कबीरा अपार्टमेंट, गांधी चौक, टीला जमालपुरा और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी। मीनाक्षी अपार्टमेंट, रेगलिया, डायमंड शादी हॉल, रॉयल अपार्टमेंट, कलेक्टर कार्यालय और आसपास क्षेत्र में सुबह 7 से सुबह 8 बजे तक बिजली नहीं आएगी। सर्वधर्म सी सेक्टर, प्रियंका होम्स, कावेरी कॉलोनी, जेके टाउन और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली नहीं आएगी।  

भोपाल के इन इलाकों में कल नहीं आएगा पानी 
नगर निगम वाटर सप्लाई में लीकेज ठीक करने के लिए शनिवार(11 जनवरी) को शट डाउन लिया जाएगा। कोलार जलप्रदाय परियोजना की फीडर मेन पाइप लाइनों में विभिन्न स्थानों पर लीकेज सुधार कार्य किए जाने के कारण शनिवार 11 को कोलार परियोजना से जलप्रदाय वाले क्षेत्रों में सांयकालीन जलप्रदाय प्रभावित रहेगा। 

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
जेपी नगर, पिंजोमल टैंक, काजी कैम्प, टीला जमालपुरा, बालविहार, पुतली घर, इब्राहिमगंज, आरिफ नगर, कांग्रेस नगर, शांती नगर, ग्रीन पार्क, चौकसे नगर, ई-6 अरेरा कालोनी क्षेत्र, जनता क्वार्टर क्षेत्र, बैंक कालोनी, नुपुरकुंज, पारस सिटी, ई-7 अरेरा कालोनी, एमआइजी, एलआइजी क्वार्टर, वार्ड क्र. 49, मल्टी, अंसल प्रधान, दानापानी, फार्च्यून शालीमार, 6 गलियां, छोटी मस्जिद के पास वाली गलियां, निशातपुरा क्षेत्र, न्यू आरिफ नगर, बाग नुजहत अफ्जा, रेशम केन्द्र, राम मंदिर, मेडिकल स्ट्रीट, गुजरात कोल्ड्रिंक, खजूर वाली गली, कबाड़खाना, छोला विश्रामघाट, सपना लाज क्षेत्र, चौकसे नगर, रंभा नगर, अली अजीज की मस्जिद आदि क्षेत्रों में जलप्रदाय प्रभावित रहेगा।

इसे भी पढ़ें: News in Brief, 10 January: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

गौहर महल में 16 से शुरू होगा परी बाजार
भारतीय कला, संस्कृति और क्राफ्ट पर केंद्रित परी बाजार के पांचवें संस्करण का शुभारंभ 16 जनवरी को होगा। गौहर महल में महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित होने वाला यह बाजार 19 जनवरी तक चलेगा। वुमन एजुकेशन इंपॉवरमेंट सोसायटी के तत्वावधान में बेगम्स ऑफ भोपाल लेडीज क्लब की ओर से आयोजित इस महोत्सव में हर दिन कला संस्कृति पर केंद्रित मंचीय प्रस्तुतियां होंगी। इस वर्ष महोत्सव की थीम मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध गोंड आर्ट को समर्पित है। महोत्सव में बैंतबाजी, विंटेज थीम पर फैशन शो, पुस्तक चर्चा, संवाद सत्र, बैंड परफॉर्मेंस, ऑल इंडिया मुशायरा, सूफी नाइट मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे। इसके साथ ही महोत्सव में मेंहदी, मेकअप, ओपन माइक, कैलीग्राफी जैसे कॉम्पिटीशन होंगे।

पुत्रदा एकादशी आज: खाटू श्याम का होगा विशेष शृंगार 
साल 2025 की पहली एकादशी पौष शुक्ल पुत्रदा एकादशी शुक्रवार(10 जनवरी) को मनाई जाएगी। इस मौके पर श्रद्धालु एकादशी का व्रत रखेंगे और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करेंगे। एकादशी पर शहर के खाटू श्याम मंदिरों और राधा कृष्ण मंदिरों में भगवान का श्रृंगार कर विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। बांके बिहारी मार्कंडेय मंदिर के पं. रामनारायण आचार्य ने बताया कि एकादशी पर मंदिर में शाम को श्रृंगार, महिलाओं द्वारा दीपदान किया जाएगा। इसी प्रकार प्लेटिनम प्लाजा मां वैष्णोधाम मंदिर में खाटू श्याम का विशेष शृंगार  किया जाएगा।

PHD प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुक्रवार को आखिरी तारीख है। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 16 जनवरी को जारी किए जाएंगे। इस बार विश्वविद्यालय ने 17 ब्रांचों में कुल 645 पीएचडी सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा 20 और 21 जनवरी 2025 को ऑफलाइन मोड में होगी। परीक्षा को व्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के लिए कुलपति डॉ. राजीव त्रिपाठी ने स्वयं इसकी जिम्मेदारी ली है। पिछली बार अक्टूबर 2022 में परीक्षा आयोजित करने की योजना थी, लेकिन प्रशासनिक अव्यवस्थाओं और एफडीआर घोटाले के चलते परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी।

स्त्री सत्संग जत्थों का कीर्तन समागम 12 जनवरी को 
गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को गुरुद्वारा नानकसर हमीदिया रोड पर कीर्तन समागम का आयोजन किया जाएगा। यह कीर्तन समागम स्त्री सत्संग जत्थों द्वारा किया जाएगा। इसमें शहर के सभी गुरुद्वारों की स्त्री सत्संग जत्थे शामिल होंगे।  इस समागम में कीर्तन, हुकुमनामा, अरदास, लंगर सहित सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का संचालन महिलाओं द्वारा किया जाएगा।

गायत्री महायज्ञ का वैज्ञानिक महत्व जानने के लिए लगाई मशीन
मंडीदीप में दशहरा मैदान पर 13 जनवरी से गायत्री महायज्ञ होने जा रहा है। महायज्ञ का वैज्ञानिक महत्व जानने के लिए उच्च शिक्षण उत्कृष्टता संस्थान भोपाल के प्राध्यापक और वैज्ञानिकों ने वायु, मिट्टी, जल के साथ ही यज्ञ शाला के आसपास एयर इंडेक्स को परखने के लिए मशीन लगाई हैं। साथ ही ध्वनि प्रदूषण को जांचने के लिए ध्वनि स्तर मापक यंत्र का उपयोग भी किया जाएगा। डॉक्टर संध्या त्रिवेदी ने बताया कि यज्ञ स्थल के आसपास एयर इंडेक्स जांचने के लिए मशीन लगाई है। इस दौरान मिट्टी की अंकुरण क्षमता, जल की शुद्धता और ध्वनि प्रदूषण का परीक्षण किया जाएगा।