Bhopal News in Brief, 11 January : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं। 

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live 

भोपाल के इन इलाकों में आज नहीं आएगा पानी 
राजधानी भोपाल में शनिवार (11 जनवरी) को 40 कॉलोनियों में पानी सप्लाई नहीं होगी। कोलार जलप्रदाय परियोजना की मेन लाइन में लीकेज है। इसकी मरम्मत के लिए अरेरा कॉलोनी और जेपी नगर सहित 40 से ज्यादा इलाकों में शाम की तलापूर्ति नहीं की जाएगी। जेपी नगर, पिंजोमल टैंक, काजी कैम्प, टीला जमालपुरा, बालविहार, पुतली घर, इब्राहिमगंज, आरिफ नगर, कांग्रेस नगर, शांति नगर, ग्रीन पार्क, चौकसे नगर, ई -6 अरेरा कालोनी क्षेत्र, जनता क्वार्टर क्षेत्र और बैंक कॉलोनी में पानी नहीं आएगा।

ये इलाके भी होंगे प्रभावित
नुपुरकुंज, पारस सिटी, ई -7 अरेरा कालोनी, एमआईजी, एलआईजी क्वार्टर, वार्ड-49, मल्टी, अंसल प्रधान, दानापानी, फार्च्यून शालीमार, 6 गलियां, छोटी मस्जिद के पास वाली गलियां, निशातपुरा क्षेत्र, न्यू आरिफ नगर, बाग नुजहत अफ्जा, रेशम केन्द्र, राम मंदिर, मेडिकल स्ट्रीट, गुजरात कोल्ड्रिंक, खजूर वाली गली, कबाड़खाना, छोला विश्रामघाट, सपना लाज क्षेत्र, चौकसे नगर, रंभा नगर, अली अजीज की मस्जिद आदि क्षेत्रों में पानी नहीं आएगी। 

भोपाल के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली 
राजधानी भोपाल के 25 से ज्यादा क्षेत्रों में शनिवार को बिजली गुल रहेगी। इन इलाकों में निर्माण कार्यों और रखरखाव के कार्यों के चलते शटडाउन किया जा रहा है। मालीखेड़ी, शबरी नहलगर, पटेल नगर, विजय मार्केट, शुभ बिजनेस जोन, प्रीमियर आर्चिड, कोरल कासा, भानपुर, गीता नगर, चंदन नगर, लीलाधर और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी। संजीव नगर, पुलिस हाउसिंग, कम्फर्ट हाईट, बडवई गांव, नाइस स्पेस, एलेक्जर गार्डन कॉलोनी और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक लाइट बंद रहेगी। अंसल ग्रीन, जानकी अपार्टमेंट, फाइन एवेन्यू, साई रेजीडेंसी, वंदना नगर और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल  रहेगी। 

इसे भी पढ़ें:  News in Brief, 11 January: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

मॉडल आईटीआई कैंपस में रोजगार मेला 13 को
राजधनी भोपाल में गोविंदपुरा स्थित मॉडल आईटीआई कैंपस में युवा संगम रोजगार मेले का आयोजन 13 जनवरी को किया जाएगा। इसमें 25 मल्टीनेशनल कंपनी और 10 स्वरोजगार से संबंधित संस्थाएं शामिल होंगी। अभ्यर्थियों को अपने ओरिजिनल सर्टिफिकेट और बायोडाटा के साथ इंटरव्यू के लिए सुबह 10 बजे उपस्थित होना होगा। भर्ती कंपनियों द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। जिला रोजगार कार्यालय के फोन नंबर 0755-2661344 से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 

राष्ट्रीय युवा दिवस पर नूतन कॉलेज में कल होंगे कार्यक्रम 
स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से युवाओं को प्रेरित करने के लिए सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय, शिवाजी नगर, भोपाल में कई आयोजन होंगे। 12 जनवरी को महाविद्यालय में सामूहिक सूर्य नमस्कार होगा। सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक महाविद्यालय प्रांगण में सामूहिक सूर्य नमस्कार में महाविद्यालय की सभी छात्राएं, प्राध्यापक और कर्मचारी भाग लेंगे। इसके बाद 'स्वामी विवेकानंदः युवाओं के लिए प्रेरणा'  विषय पर भाषण प्रतियोगिता होगी। 'स्वामी विवेकानंद का जीवन और विचार' को लेकर चित्र प्रदर्शनी लगेगी। स्वामी विवेकानंद जी का ऐतिहासिक शिकागो व्याख्यान भी दिखाया जाएगा।

भोपाल से हैदराबाद तक दूसरी उड़ान शुरू 
इंडिगो ने भोपाल से हैदराबाद के बीच दूसरी उड़ान शुक्रवार से शुरू कर दी है। पहले दिन हैदराबाद से भोपाल 78 यात्री आए और भोपाल से हैदराबाद के लिए 73 यात्री रवान हुए। दो उड़ानें होने से सीटों की संख्या बढ़ जाएगी। अब यात्रियों को कम किराए का लाभ मिल सकता है। वर्तमान में इंडिगो की एक उड़ान हैदराबाद रूट पर संचालित है। यह शाम 7.15 बजे हैदराबाद रवाना होती है। दूसरी उड़ान दोपहर एक बजे हैदराबाद रवाना होगी। एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी नववर्ष में चार उड़ानें शुरू करने की तैयारी की है। कंपनी ने हैदराबाद के अलावा बेंगलुरू, दिल्ली एवं मुंबई उड़ान का स्लाट लिया है। 

बीयू ने रिसर्च फैलोशिप के लिए मांगे आवेदन
भोपाल के बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) ने रिसर्च फैलोशिप के लिए स्टूडेंट्स से आवेदन मांगे हैं। बीयू में रजिस्टर्ड और यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट (यूटीडी) की फैकल्टी के गाइडेंस में शोध कर रहे स्टूडेंट्स इस फैलोशिप के आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को 17 जनवरी तक उनके विभागाध्यक्ष से आवेदन फॉरवर्ड कराकर विवि की विकास शाखा में आवेदन जमा करना होगा। 8 हजार रुपए प्रतिमाह फैलोशिप दो साल के लिए दी जाएगी। फैलोशिप कुलगुरु द्वारा गठित कमेटी की अनुशंसा के आधार पर स्वीकृत की जाएगी।

सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ आज 
भोपाल के नवीन नगर स्थित संतोषी माता मंदिर में शनिवार को सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया जाएगा। कथा से पहले भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पहले दिन कथा के माध्यम से भागवत की महिमा और महात्यम का वर्णन किया गया। जिसमें गौवत्स पंडित अंकितकृष्ण तेनगुरिया ने बताया कि भगवान का भजन करने वाला भक्त कभी भूखा नहीं रहता और भगवान स्वयं उसकी भोजन व्यवस्था करते हैं। इस कथा का आयोजन बटेश्वर भागवत सेवा संस्थान शिष्य मंडल द्वारा किया जा रहा है।