Bhopal News in Brief, 15 April: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

Bhopal News in Brief, 15 April: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।
भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live
भोपाल में फ्लाइट, दिल्ली में छूट गया सामान
एयरलाइंस कंपनी इंडिगो की फ्लाइट में गंभीर लापरवाही सामने आई है। मंगलवार को दिल्ली से फ्लाइट पर सवार यात्री राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट भोपाल पहुंच गए, लेकिन उनका सामान दिल्ली एयरपोर्ट पर ही रह गया। भोपाल में उन्हें बताया गया कि तकनीकी खराबी के चलते उनका सामान दिल्ली में छूट गया है। इंडिगो एयरलाइंस ने टेक्निकल ऑपरेशनल रीजन बताकर अगली फ्लाइट से यात्रियों का सामान उपलब्ध कराने का भरोसा दिया।
भोपाल के 30 से अधिक क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली
राजधानी भोपाल के 30 से ज्यादा इलाकों में मंगलवार को बिजली गुल रहेगी। दानिश नगर, रजत नगर, सागर ईडन गार्डन, रोहित नगर चरण 2 और निकटतम क्षेत्र में सुबह 09:30 बजे से दोपहर 02:30 बजे तक बिजली कटौती होगी। इंद्रप्रस्थ, सनसिटी, इंद्रविहार, आदित्य एवेन्यू, हज हाउस, मनुआभान की टेकरी और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 03 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
यहां भी बिजली कटौती
चांदबड़ हिनोतिया, विजय नगर, दुर्गा नगर कॉलोनी, सेमरा, गैस राहत अस्पताल और संबंधित क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 04 बजे तक बिजली कटौती होगी। टिंबर मार्केट, छोला दशहरा मैदान, छोला मंदिर, शंकर नगर, कल्याण नगर, शिव नगर और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 05 बजे तक बिजली गुल रहेगी। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गौरव नगर, ईशान विष्टा कॉलोनी और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 02 बजे तक बिजली कटौती होगी।
भोपाल, बीना स्टेशन पर रुकेगी वन वे सुपरफास्ट
रेल प्रशासन ने एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन वन वे सुपरफास्ट विशेष ट्रेन का एक फेरा चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 06061 भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल और बीना स्टेशनों पर ठहराव करती हुई अपने गंतव्य तक पहुंचेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व मोबाइल ऐप से ट्रेन की स्थिति अवश्य जांचें, जिससे किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
ट्रेन का शेड्यूल
प्रस्थान- 16 अप्रैल -एर्नाकुलम स्टेशन से शाम 18.05 बजे
इटारसी- 18 अप्रैल प्रात: 05.10 बजे
भोपाल- 18 अप्रैल प्रात: 06.50 बजे
बीना- 18 अप्रैल सुबह 08-50 बजे
गंतव्य-18 अप्रैल को रात 20.35 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर पहुंचेगी।
12वीं का रिजल्ट जारी होते ही बीयू शुरू करेगा प्रवेश प्रक्रिया
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स (यूटीडी) में संचालित 70 से अधिक कोर्स में 12वीं के रिजल्ट के बाद प्रवेश शुरू करेगा। इस बार बीयू से बीएएलएलबी और बीएससी एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम के लिए सीयूईटी (कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) देना अनिवार्य होगा। वहीं यूटीडी में संचालित अन्य पाठ्यक्रमों में सीयूईटी और नॉन सीयूईटी दोनों तरह के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इस बार 75 फीसद सीट पर नान सीयूईटी और 25 फीसदी सीयूईटी के लिए आरक्षित होंगी।
फाइनल ईयर की परीक्षाएं 21 अप्रैल से
भोपाल के राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) ने बीटेक, बीफॉर्मा और एमसीए फाइनल ईयर की परीक्षाएं 21 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की नजर रहेगी। यहां तक कि पेपर में कैमरों की निगरानी में ही खोले जाएंगे। टाइम-टेबल के अनुसार बी फार्मा सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होकर 6 मई तक चलेंगी। वहीं बीटेक सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 23 अप्रैल से शुरू होकर 6 मई तक चलेंगी। इसी तरह आठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 21 अप्रैल से शुरू होकर 1 मई को समाप्त होंगी।
न्यू मार्केट में नए संगठन का सदस्यता अभियान आज से
भोपाल के न्यू मार्केट में बने नए संगठन का सदस्यता अभियान 15 अप्रैल से शुरू होगा। संगठन में पहले चरण में 500 सदस्य जोड़े जाएंगे। इसके बाद चरणबद्घ तरीके से सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाएगी। सर्वप्रथम सदस्यता आवेदन फार्म का वितरण न्यू मार्केट के व्यापारियों को किया जाएगा। साधारण सदस्यता फीस 200 रुपए रखी गई है। न्यू मार्केट व्यापार संरक्षण समिति नाम से बनाए संगठन में संस्थापक अध्यक्ष सतीश गंगराड़े, उपाध्यक्ष अजय देवनानी, सचिव पुरुषोत्तम वरदानी एवं संस्थापक कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता को बनाया गया है।
रीजनल सेंटर में साइंस वर्कशॉप 29 अप्रैल से
भोपाल के रीजनल साइंस सेंटर में साइंस से जुड़ी वर्कशॉप्स का आयोजन किया जा रहा है। वर्कशॉप में शामिल होकर बच्चे न सिर्फ साइंस से प्यार करने लगेंगे, बल्कि मजे मजे में साइंस के फंडे सीखेंगे। साइंस वर्कशॉप्स की शुरुआत 29 अप्रैल से 30 मई तक जारी रहेगी। इसमें क्लास 1 से लेकर 12वीं तक के बच्चे हिस्सा ले सकेंगे। 29 और 30 अप्रेल को सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 के बीच पहली क्लास होगी। इसमें पहली से तीसरी क्लास तक के बच्चे हिस्सा ले सकेंगे। इसमें बच्चों को ढेर सारे क्राफ्ट व आर्ट से जुड़े प्रोजेक्ट्स बनाना सिखाया जाएगा।
सिनेमा की संगीत यात्रा 18 को रवीन्द्र भवन में
भोपाल की सामाजिक, साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था मण्डप द्वारा 18 अप्रैल को रवीन्द्र भवन के अंजनी सभागार में "सिनेमा की संगीत यात्रा" कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मन्ना डे, मुकेश, लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, आशा भोसले, किशोर कुमार से लेकर श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह तक के गीत शामिल किए गए हैं।
नाटक मृच्छकटिक आज और कल
मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय, भोपाल की ओर से 15 और 16 अप्रेल की शाम 7 बजे रवींद्र भवन के अंजनी सभागार में नाटक मृच्छकटिक का मंचन होगा। नाटक के लेखक महाकवि शूद्रक हैं। अनुवाद मोहन राकेश हैं। निर्देशन टीकम जोशी ने किया है। सहायक निर्देशन अनामिका सागर का है। संगीत परिकल्पना अंजना पुरी, नृत्य संरचना लता मुंशी, मंच परिकल्पना सौती चक्रवर्ती, प्रकाश परिकल्पना प्रसन्न जोशी, वेशभूषा परिकल्पना प्रिया भदौदिया, मंच सामग्री प्रवीण नामदेव की है।
वर्ल्ड आर्ट डे पर ग्रुप शो आज से
वर्ल्ड आर्ट डे पर भोपाल में आर्टिस्ट का एक ग्रुप शो होने जा रहा है। यह ग्रुप प्रदर्शनी 15 अप्रैल से शुरू होगी और 20 तक चलेगी। प्रदर्शनी आर्ट गैलेरिया, रेलवे कॉलोनी, गेट-नंबर-2 बसंत कुंज में लगाई जाएगी। इसमें 6 कलाकार आशीष भट्टाचार्य, भावना चौधरी, सुषमा श्रीवास्तव, प्रीति पोद्दार जैन, शंपा शाह, केशव श्रीराम राउत की कलाकृतियां शामिल की जाएंगी। मंत्री विश्वास सारंग प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इस प्रदर्शनी को शाम 4.30 बजे से रात 9.30 बजे तक देखा जा सकता है।
आईसर में समर रिसर्च इंटर्नशिप 26 मई से
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आईसर) में छात्रों को आधुनिक तकनीकों, रिसर्च मेथोडोलॉजी और प्रोजेक्ट वर्क से जोडऩे के लिए 26 मई से 21 जुलाई तक इंटर्नशिन दी जाएगी। जिसमें छात्र-छात्राएं बेसिक साइंसेस, इंजीनियरिंग साइंसेस, इकोनॉमिक साइंसेस, ह्यूमेनिटीज और सोशल साइंसेस में रिसर्च का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। इस इंटर्नशिप में बीएससी, बीटेक, बीएस, बीई के सेकंड, थर्ड या फोर्थ ईयर में पढऩे वाले विद्यार्थी और एमएससी, एमटेक के फस्र्ट ईयर के विद्यार्थी शमिल होंगे।
मैनिट में समर इंटर्नशिप के लिए आवेदन 30 तक
मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) अब दूसरे और तीसरे वर्ष के बीटेक छात्रों के लिए समर इंटर्नशिप का आयोजन करेगा। आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगी। यह इंटर्नशिप मैनिट के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन प्रोडक्ट डिजाइन एंड स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग (सीईपीडीएसएम) में होगी, जो छात्रों को एक महीने तक एडवांस टेक्नोलॉजी को समझने का मौका देगा। सीईपीडीएसएम का उद्देश्य सामाजिक, भौतिक और इकोलॉजिकल परिवेश के अनुकूल उत्पादों का डिजाइन और विकास करना है। इस इंटर्नशिप के दौरान, छात्रों को रियल टाइम प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें उद्योग जगत के अनुभव का लाभ मिलेगा।
नलकूप खनन पर 30 जून तक रोक
भोपाल शहर और ग्रामीण क्षेत्रों को जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है। भू-जल की गिरावट को देखते हुए नलकूप खनन पर 30 जून 2025 तक प्रतिबंध लगाया गया है। कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट भोपाल कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आदेश जारी किए। आदेश अनुसार सम्पूर्ण जिला भोपाल की राजस्व सीमाओं में नलकूप/बोरिंग मशीन संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अनुमति के बिना न तो प्रवेश करेगी और न ही बिना अनुमति के कोई नया नलकूप खनन करेगी। सार्वजनिक सडकों से गुजरने वाली मशीनों को इसमें छूट रहेगी।
जुर्माना और जेल भी
राजस्व व पुलिस अधिकारियों को ऐसी बोरिंग मशीन जो अवैध रुप से जिले में प्रतिबंधित स्थानों पर प्रवेश करेगी अथवा नलकूप खनन का प्रयास करेगी उन्हें जब्त करने के निर्देश दिए। संबंधित पुलिस थाना क्षेत्र में इसे लेकर एफआइआर दर्ज कराने का अधिकार होगा। इस अधिसूचना का उल्लंघन करने पर दो हजार रुपए का जुर्माना व दो वर्ष तक की जेल हा प्रावधान है। शासकीय योजनाओं के अंतर्गत किए जाने वाले नलकूप उत्खनन पर यह आदेश लागू नहीं होगा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS