Bhopal News in Brief, 16 November: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं। 

भोपाल की बड़ी खबरें; Bhopal Today Update 

भोपाल में नव विवाहिता ने किया सुसाइड
भोपाल के बजरिया थाना इलाके में शुक्रवार देर रात नव विवाहिता ने ससुराल में फांसी लगाकर जान दे दी। महिला की मौत की सूचना पर पिता रिश्तेदारों के साथ बेटी के ससुराल पहुंचे। गेट खुले मिले। पति सहित पूरा परिवार फरार हो चुका था। शव को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता ने दामाद और ससुराल वालों पर दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। शनिवार दोपहर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

बाल मृत्यु दर कम करने के लिए आज होगी ट्रेनिंग
बाल मृत्यु दर को कम करने के लिए राजधानी में शनिवार को उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में चिकित्सकों और मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसमें उन्हें निमोनिया के लक्षणों की शीघ्र पहचान, प्रबंधन और उपचार के संबंध में जानकारी दी गई। सोशल अवेयरनेस एक्शन टू न्यूट्रलाइज निमोनिया सक्सेस फुली के अधीन सांस अभियान के तहत जिला स्वास्थ्य विभाग इस उन्मुखीकरण का आयोजन कर रहा है। जिसमें बाल मृत्यु दर को कम करने के लिए विभिन्न स्टेक होल्डर्स को सांस अभियान की जानकारी दी जाएगी।  

मानवाधिकार उल्लंघन की शिकायतें 144334 पर करें
मानवाधिकार के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों को दर्ज कराने के लिए नई सुविधा मुहैया कराई है। जिससे शिकायतों का समय से निराकरण किया जा सके। आयोग को शिकायत ऑनलाइन फ्री पोर्टल पर पत्राचार द्वारा टोल फ्री नंबर 144334 पर कर सकते हैं। साथ ही राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के मदद सेंटर में उपस्थित होकर लिखित शिकायत, मोबाइल नंबर 9810298900 पर या नागरिक सेवा केंद्र में 30 रुपए का शुल्क जमा करके भी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।

भोपाल में खाद की कालाबाजारी पर बड़ी कार्रवाई
भोपाल में खाद की कालाबाजारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बैरसिया में एसडीएम आशुतोष शर्मा ने एक कृषि सेवा केंद्र का गोदाम सील कर दिया। शिकायत मिली थी कि यहां डीएपी और यूरिया खाद की कीमतों में मनमाना इजाफा किया जा रहा था। इस कार्रवाई ने खाद के अवैध व्यापार पर रोक लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। कृषि सेवा केंद्र के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

ऐशबाग फ्लाईओवर और ऑरेंज लाइन के बीच 880 मीटर की दूरी
भोपाल के ऐशबाग में रेलवे लाइन पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज और मेट्रो रेलवे लाइन के बीच 880 मीटर की दूरी सर्वे में पाई गई है। लोक निर्माण विभाग एवं मेट्रो कंपनी के संयुक्त सर्वे के बाद रिपोर्ट जारी की गई है। नरेला विधानसभा क्षेत्र के ऐशबाग क्षेत्र में रेलवे फाटक बंद करने के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इसी इलाके में पुल बोगदा एवं पात्रा नाला के आसपास से पुराने शहर की तरफ जाने वाला मेट्रो रेल का एक रूट भी निकाला जा रहा है जिसे ऑरेंज लाइन का नाम दिया है।

28 नवंबर तक मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं नाम
भोपाल में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन करने के लिए 28 नवंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मतदाता सूची संशोधन कार्य का निरीक्षण करने के लिए संभागायुक्त संजीव सिंह मतदान केंद्रों पर पहुंचे। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) से चर्चा की और उन्हें दस्तावेजों का परीक्षण करने के बाद नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के निर्देश दिए हैं। भोपाल जिले में कुल 2029 मतदान केंद्र हैं।  सात विधानसभा क्षेत्रों में 21 लाख 14 हजार 70 मतदाता हैं। इन मतदाताओं में 10 लाख 85 हजार 470 पुरुष और 10 लाख 28 हजार 432 महिला और 168 अन्य यानी थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। पुनरीक्षण अभियान के तहत 28 नवंबर तक दावे-आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे।

17 नवंबर को‎ सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा
एमपी पीएससी की सहायक प्राध्यापक‎ भर्ती परीक्षा के तीसरे और अंतिम ‎चरण की परीक्षा 17 नवंबर को होगी। 19 विषयों के 109 पदों ‎के लिए होने वाली इस परीक्षा में 3 ‎हजार से भी ज्यादा अभ्यर्थी शामिल‎ होंगे। ‎पीएससी ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। एमपी लोक सेवा आयोग ‎(एमपीपीएससी) ने राज्य वन सेवा ‎परीक्षा 2023 के इंटरव्यू की तारीख ‎घोषित कर दी है। 21 नवंबर को इंटरव्यू‎ होंगे।

नए पर्यटन स्थल विकसित कर रहा एमपी टूरिज्म
भोपाल के आसपास नए पर्यटन स्थलों को चिन्हिंत किया जा रहा है। जिला प्रशासन के अफसरों के सहयोग से एमपीटी की टीम ने ये काम शुरू किया है। अधिकारियों का कहना है कि जो अपारंपरिक पर्यटन स्थल विकसित किए जाने हैं, उनमें से अधिकतर प्रमुख पर्यटन स्थलों के आसपास ही हैं। हालांकि सुविधाओं की कमी और जानकारी नहीं होने के कारण पर्यटक उस ओर नहीं जाते। जिन नए स्थलों को चिह्नित किया गया है, उनमें खजुराहो के पास रनेह वाटरफाल, भोजपुर के पास आशापुरी मंदिर समूह, पचमढ़ी के पास तामिया और देवगढ़, गांधी सागर के पास चतुर्भुज नाला प्रमुख हैं।