Bhopal News in Brief, 18 April: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

Bhopal News in Brief, 18 April: भोपाल में शुक्रवार (18 अप्रैल) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।;

Update: 2025-04-18 02:28 GMT
Bhopals today big hindi news in brief of the 19 April 2025 Saturday
Bhopal News in Brief, 19 April: एक क्लिक में पढ़ें भोपाल की जरूरी खबरें।
  • whatsapp icon

Bhopal News in Brief, 18 April: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live 

मानस भवन में 20 को होगा चौरसिया समागम
 भोपाल के मानस भवन श्यामला हिल्स में 20 अप्रैल को अखिल भारतीय सकल तंबोली एवं चौरसिया समाज राम मंदिर समिति द्वारा सामाजिक समागम का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश के विभिन्न स्थानों से समाज के लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम के संयोजक कृष्णकांत चौरसिया ने बताया कि इस दौरान निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें करीबन एक दर्जन से अधिक जोड़ें सात फेरे लेंगे। इसी प्रकार विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी सहित अनेक लोग शामिल होंगे।

भोपाल से होकर यूपी जाने वाली 26 ट्रेनें निरस्त
उत्तर पूर्व रेलवे के गोरखपुर मंडल के गोरखपुर जंक्शन–गोरखपुर कैंट खंड के मध्य तीसरी लाइन के इंटरलॉकिंग कार्य के कारण भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनें अलग अलग तारीखों पर निरस्त रहेंगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि ऑन लाइन तारीख कंफर्म करने के बाद ही टिकट प्राप्त करें। 

ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी

  • 1. गाड़ी संख्या 11037 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 2. गाड़ी संख्या 11038 गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस
  • 3. गाड़ी संख्या 12511 गोरखपुर–कोचुवेली एक्सप्रेस
  • 4. गाड़ी संख्या 12512 कोचुवेली–गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 5. गाड़ी संख्या 12589 गोरखपुर–सिकंदराबाद एक्सप्रेस
  • 6. गाड़ी संख्या 12590 सिकंदराबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 7. गाड़ी संख्या 12591 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस
  • 8. गाड़ी संख्या 12592 सिकंदराबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 9. गाड़ी संख्या 12597 गोरखपुर–छत्रपति शिवाजी महाराज ट. एक्सप्रेस
  • 10. गाड़ी संख्या 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 11. गाड़ी संख्या 15017 लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 12. गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस
  • 13. गाड़ी संख्या 15023 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस
  • 14. गाड़ी संख्या 15024 यशवंतपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 15. गाड़ी संख्या 15029 गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस
  • 16. गाड़ी संख्या 15030 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 17. गाड़ी संख्या 15045 गोरखपुर–ओखा एक्सप्रेस
  • 18. गाड़ी संख्या 15046 ओखा–गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 19. गाड़ी संख्या 15065 गोरखपुर–पनवेल एक्सप्रेस
  • 20. गाड़ी संख्या 15066 पनवेल–गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 21. गाड़ी संख्या 15067 गोरखपुर–बांद्रा ट. एक्सप्रेस
  • 22. गाड़ी संख्या 15068 बांद्रा ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 23. गाड़ी संख्या 20103 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस
  • 24. गाड़ी संख्या 20104 लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 25. गाड़ी संख्या 22533 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस
  • 26. गाड़ी संख्या 22534 यशवंतपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस

फाइनल ईयर की परीक्षाएं 21 अप्रैल से 
भोपाल के राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) ने बीटेक, बीफॉर्मा और एमसीए फाइनल ईयर की परीक्षाएं 21 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की नजर रहेगी। यहां तक कि पेपर में कैमरों की निगरानी में ही खोले जाएंगे। टाइम-टेबल के अनुसार बी फार्मा सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होकर 6 मई तक चलेंगी। वहीं बीटेक सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 23 अप्रैल से शुरू होकर 6 मई तक चलेंगी। इसी तरह आठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 21 अप्रैल से शुरू होकर 1 मई को समाप्त होंगी।

बाग उत्सव 20 अप्रैल तक चलेगा 
भोपाल के गौहर महल में 20 अप्रैल तक बाग उत्सव चलेगा। जिसमें बाग प्रिंट के ड्रेस मटेरियल, सूट, साडियां, स्टोल, बैडशीट्स और कई अन्य आकर्षक वस्त्रों का विशाल एवं विशेष संग्रह है। दोपहर 12 से रात 10 बजे तक यहां जा सकते हैं।भारत भवन में कलाकार आलोक श्रीवास्तव के एकल चित्रों की प्रदर्शनी संसृति की सर्जना शुरू हो गई है। प्रदर्शनी 20 अप्रैल तक चलेगी। एंट्री नि:शुल्क है।

अक्टूबर से बंद हो जाएगी BCLL की 200 सीएनजी लो फ्लोर बसें
राजधानी भोपाल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का एकमात्र जरिया भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड की सीएनजी लो फ्लोर बसों को अक्टूबर से बंद करने की तैयारी शुरू हो गई है। इनके बदले ई-बसों को सड़कों पर उतारने का दावा है। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड वर्तमान में अपने चार ठेकेदार के जरिए सीएनजी बसों का संचालन कर रहा है। हाल ही में जबलपुर की मां एसोसिएट नामक कंपनी ने अपने 150 से ज्यादा वाहन डिपो में खड़े कर काम बंद कर दिया है। दुर्गम्मा और एपी मोटर्स के अलावा हैदराबाद की इनक्यूबेट कंपनी द्वारा वर्तमान में लगभग 200 सीएनजी बसें चल रही हैं, लेकिन इन्हें भी अक्टूबर से बंद कर दिया जाएगा। 

हज यात्रियों का टीकाकरण शिविर 21 तक चलेगा 
भोपाल के हज यात्रियों का टीकाकरण, ओरल पोलियो डोज़ एवं स्वास्थ्य परीक्षण 16 से 21 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा। 11 बजे से शाम 4 बजे तक हज हाउस, ग्राग सिंगारचोली, गुलमोहर गार्डन के पीछे, एयरपोर्ट रोड, भोपाल स्थित कार्यालय में शिविर चलेगा। जो यात्री इस अवधि में टीकाकरण नहीं करा सकेंगे, उनके लिए ऑप्शनल व्यवस्था 22 अप्रैल 2025 को जेपी अस्पताल के टीकाकरण कक्ष में कार्यालयीन समय में उपलब्ध रहेगी। उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे टीकाकरण के लिए एक पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य साथ लाएं और टीकाकरण के बाद Health Card for Haj Pilgrims 2025 (प्रिस्क्राइब बुकलेट) पर प्रमाणित करवाकर प्रमाण पत्र प्राप्त करें। यह हेल्थ कार्ड हज यात्रा के दौरान साथ रखना अनिवार्य होगा।

12वीं का रिजल्ट जारी होते ही बीयू शुरू करेगा प्रवेश प्रक्रिया
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स (यूटीडी) में संचालित 70 से अधिक कोर्स में 12वीं के रिजल्ट के बाद प्रवेश शुरू करेगा। इस बार बीयू से बीएएलएलबी और बीएससी एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम के लिए सीयूईटी (कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) देना अनिवार्य होगा। वहीं यूटीडी में संचालित अन्य पाठ्यक्रमों में सीयूईटी और नॉन सीयूईटी दोनों तरह के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इस बार 75 फीसद सीट पर नान सीयूईटी और 25 फीसदी सीयूईटी के लिए आरक्षित होंगी।

रीजनल सेंटर में साइंस वर्कशॉप 29 अप्रैल से 
भोपाल के रीजनल साइंस सेंटर में साइंस से जुड़ी वर्कशॉप्स का आयोजन किया जा रहा है। वर्कशॉप में शामिल होकर बच्चे न सिर्फ साइंस से प्यार करने लगेंगे, बल्कि मजे मजे में साइंस के फंडे सीखेंगे। साइंस वर्कशॉप्स की शुरुआत 29 अप्रैल से 30 मई तक जारी रहेगी। इसमें क्लास 1 से लेकर 12वीं तक के बच्चे हिस्सा ले सकेंगे। 29 और 30 अप्रेल को सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 के बीच पहली क्लास होगी। इसमें पहली से तीसरी क्लास तक के बच्चे हिस्सा ले सकेंगे। इसमें बच्चों को ढेर सारे क्राफ्ट व आर्ट से जुड़े प्रोजेक्ट्स बनाना सिखाया जाएगा।

सिनेमा की संगीत यात्रा रवीन्द्र भवन में आज 
भोपाल की सामाजिक, साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था मण्डप द्वारा 18 अप्रैल को रवीन्द्र भवन के अंजनी सभागार में "सिनेमा की संगीत यात्रा" कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मन्ना डे, मुकेश, लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, आशा भोसले, किशोर कुमार से लेकर श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह तक के गीत शामिल किए गए हैं।

आईसर में समर रिसर्च इंटर्नशिप 26 मई से
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आईसर) में छात्रों को आधुनिक तकनीकों, रिसर्च मेथोडोलॉजी और प्रोजेक्ट वर्क से जोडऩे के लिए 26 मई से 21 जुलाई तक इंटर्नशिन दी जाएगी। जिसमें छात्र-छात्राएं बेसिक साइंसेस, इंजीनियरिंग साइंसेस, इकोनॉमिक साइंसेस, ह्यूमेनिटीज और सोशल साइंसेस में रिसर्च का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। इस इंटर्नशिप में बीएससी, बीटेक, बीएस, बीई के सेकंड, थर्ड या फोर्थ ईयर में पढऩे वाले विद्यार्थी और एमएससी, एमटेक के फस्र्ट ईयर के विद्यार्थी शमिल होंगे।

मैनिट में समर इंटर्नशिप के लिए आवेदन 30 तक 
मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) अब दूसरे और तीसरे वर्ष के बीटेक छात्रों के लिए समर इंटर्नशिप का आयोजन करेगा। आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगी। यह इंटर्नशिप मैनिट के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन प्रोडक्ट डिजाइन एंड स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग (सीईपीडीएसएम) में होगी, जो छात्रों को एक महीने तक एडवांस टेक्नोलॉजी को समझने का मौका देगा। सीईपीडीएसएम का उद्देश्य सामाजिक, भौतिक और इकोलॉजिकल परिवेश के अनुकूल उत्पादों का डिजाइन और विकास करना है। इस इंटर्नशिप के दौरान, छात्रों को रियल टाइम प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें उद्योग जगत के अनुभव का लाभ मिलेगा।

नलकूप खनन पर 30 जून तक रोक
भोपाल शहर और ग्रामीण क्षेत्रों को जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है। भू-जल की गिरावट को देखते हुए नलकूप खनन पर 30 जून 2025 तक प्रतिबंध लगाया गया है। कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट भोपाल कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आदेश जारी किए। आदेश अनुसार सम्पूर्ण जिला भोपाल की राजस्व सीमाओं में नलकूप/बोरिंग मशीन संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अनुमति के बिना न तो प्रवेश करेगी और न ही बिना अनुमति के कोई नया नलकूप खनन करेगी। सार्वजनिक सडकों से गुजरने वाली मशीनों को इसमें छूट रहेगी।

जुर्माना और जेल भी
राजस्व व पुलिस अधिकारियों को ऐसी बोरिंग मशीन जो अवैध रुप से जिले में प्रतिबंधित स्थानों पर प्रवेश करेगी अथवा नलकूप खनन का प्रयास करेगी उन्हें जब्त करने के निर्देश दिए। संबंधित पुलिस थाना क्षेत्र में इसे लेकर एफआइआर दर्ज कराने का अधिकार होगा। इस अधिसूचना का उल्लंघन करने पर दो हजार रुपए का जुर्माना व दो वर्ष तक की जेल हा प्रावधान है। शासकीय योजनाओं के अंतर्गत किए जाने वाले नलकूप उत्खनन पर यह आदेश लागू नहीं होगा।

Similar News