Bhopal News in Brief, 2 March: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

Bhopal News in Brief, 2 March: भोपाल में रविवार (2 मार्च) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।;

Update: 2025-03-02 02:06 GMT
Bhopals today big hindi news in brief of the 19 April 2025 Saturday
Bhopal News in Brief, 19 April: एक क्लिक में पढ़ें भोपाल की जरूरी खबरें।
  • whatsapp icon

Bhopal News in Brief, 2 March: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live

भोपाल की इन कॉलोनियों में बिजली कटौती 
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार (2 मार्च) को 25 से अधिक कॉलोनियों में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। भोपाल के गांधीनगर, प्रताप वार्ड, धाकड़ चौराहा, बुक डिपो सहित इलाकों में बिजली की यह कटौती 1 से 5 घंटे तक की होगी। इस दौरान विद्युत मेंटेनेंस किया जाएगा। 

कटौती का समय  कॉलोनियां 
सुबह 10 से 11 बजे तक रचना नगर, गौतम नगर एवं आसपास
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक  आसाराम चौराहा, डेयरी स्टेट, गांधीनगर, प्रताप वार्ड, धाकड़ चौराहा, बुक डिपो, शारदा विहार, बरखेड़ीखुर्द, केरवा गेस्ट हाउस, केरवा पंप एवं आसपास 
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक  अर्जुन नगर, दुर्गा नगर, मंडी बोर्ड, चिनार कॉम्पलेक्स एवं आसपास।
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक  आई-एच सेक्टर, 24 शेड इंडस्ट्रियल एरिया, सुभाषनगर, एकता पुरी, सेमरा गेट, कैलाश नगर, सौभाग्य नगर एवं आसपास।
दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक  रूप नगर, पीएंडटी, ए सेक्टर एवं आसपास।

भोपाल-जबलपुर फ्लाइट शुरू
एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने 1 मार्च से भोपाल-जबलपुर फ्लाइट शुरू की है। भोपाल से जबलपुर फ्लाइट (6ई-7463) प्रति मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को भोपाल से शाम 5.50 बजे रवाना होकर शाम 6.55 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इसी तरह जबलपुर-भोपाल फ्लाइट (6ई-7464) जबलपुर से शाम 7.15 बजे रवाना होकर रात 8.15 बजे भोपाल आएगी। इसका किराया 2499 रुपए प्रति यात्री है।

वन विहार में 5 से 7 मार्च तक देरी से एंट्री
वन विहार नेशनल पार्क में 5 से 7 मार्च तक वन्य प्राणियों की गिनती होनी है। सुबह 7 से 9 बजे तक गिनती के चलते वन विहार में सुबह 6.30 से 10 बजे तक टूरिस्ट एंट्री नहीं ले सकेंगे। शाम 6.30 बजे टूरिस्ट वन विहार में घूम सकते हैं।

नूतन कॉलेज में वार्षिकोत्सव 3 मार्च से 
भोपाल में सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 3 से 8 मार्च के बीच कॉलेज का वार्षिकोत्सव होगा। इसे भव्या नाम दिया गया है। जिसकी शुरुआत शक्ति रूपा नृत्य नाटिका से होगी। इसके लिए एक माह की कार्यशाला में पेशेवर कलाकारों ने छात्राओं को छाऊ और कठपुतली नृत्य का प्रशिक्षण दे रहे हैं। नूतन कोकिला स्टैंड अप कॉमेडी, डूडलिंग, सलाद सज्जा, मेहंदी, ट्रेजर हंट और नूतन भव्या का भी आयोजन किया जा रहा है। 

बरकतउल्ला विवि: 5 मार्च तक जमा करें परीक्षा फॉर्म 
भोपाल के बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) ने वार्षिक परीक्षा पद्धति के प्रथम वर्ष के यूजी कोर्सेस की परीक्षा आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी (होम साइंस), बीए मेनेजमेंट, बीबीए, बीसीए, बीपीईएस के प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी अब सामान्य फीस के साथ 5 मार्च तक परीक्षा फार्म जमा कर सकेंगे। बीयू ने परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि को दूसरी बार बढ़ाया है। वे 300 रूपए के साथ छह से 11 मार्च तक तथा 12 मार्च से परीक्षा शुरू होने के तीन पहले 1 हजार रुपए का विलंब शुल्क देना होगा। तीसरे वर्ष के विद्यार्थी छह मार्च तक सामान्य फीस के साथ फॉर्म जमा कर सकेंगे। सात से 11 मार्च तक 300 रुपए के विलंब शुल्क के साथ फार्म जमा कर पाएंगे।

बिजली चोरी पकड़वाने पर मिलेगा इनाम
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने विद्युत की चोरी रोकने इनामी योजना शुरू की है। कोई भी व्यक्ति बिजली के अवैध उपयोग की सूचना कंपनी मुख्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय व वृत्त कार्यालय के महाप्रबंधकों को दे सकता है। वह कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत भी कर सकता है। विद्युत चोरी की क्षतिपूर्ति राशि जमा होने पर उसे 10 प्रतिशत राशि पारितोषिक के तौर पर दी जाएगी। 

Similar News