Logo
Bhopal News in Brief, 21 April: भोपाल में सोमवार (21 अप्रैल) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए नजर डालते हैं राजधानी की छोटी-बड़ी खबरों पर...।

Bhopal News in Brief, 21 April: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live

नृत्यरंजिनी 2025 समारोह आज और कल
शास्त्रीय नृत्य की गरिमा और सौंदर्य को समर्पित 'नृत्यरंजिनी 2025; का आयोजन 21 और 22 अप्रैल को रविन्द्र भवन में किया जा रहा है। 21 अप्रैल को "कथक के रंग" शीर्षक से पुरु कथक नृत्य अकादमी की शिष्याएं, गुरु क्षमा मालवीय के निर्देशन में उत्तर भारत की इस नृत्य शैली की लय, भाव और गतियों का जीवंत प्रदर्शन करेंगी। कथक नृत्य अपने नज़ाकत, कथन शैली और चक्रों में घूमते भाव-प्रवाह के लिए प्रसिद्ध है। 22 अप्रैल को दक्षिण भारत की प्राचीन नृत्य परंपरा भरतनाट्यम की प्रस्तुति पद्मरंग नृत्य अकादमी की शिष्याओं द्वारा, गुरु श्वेता देवेंद्र के निर्देशन में दी जाएगी, जिसमें भक्ति, मुद्राओं और नाट्य की उत्कृष्टता देखने को मिलेगी।

स्कूलों में 23 अप्रैल से मनाया जाएगा पुस्तक सप्ताह 
राजधानी भोपाल के सरकारी स्कूलों में 23 अप्रैल से पुस्तक सप्ताह का आयोजन होगा। इसमें स्कूल के विद्यार्थी और शिक्षक हिस्सा लेंगे। पूरे सप्ताह किताबों को सहेजने समझने और सीखने के लिए गतिविधियां होगी। स्कूलों में लाइब्रेरी बनाने और उसमें रखी किताबों के बारे भी इस दौरान बच्चे जानेंगे। विश्व पुस्तक दिवस से होने वाले इस आयोजन का मकसद किताबों के प्रति बच्चों में लगाव और पढ़ने के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। स्कूल शिक्षा विभाग इसका आयोजन करेगा।

नाटक की पाठशाला 25 अप्रैल से 25 मई तक
चिल्ड्रन्स थिएटर अकादमी भोपाल की ओर से इस साल भी 25 अप्रैल से 25 मई तक नाटक की पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला रोजाना सुबह 10 से शाम 5 बजे के चलेगी। गायन, वादन, अभिनय, लेखन, मुखौटा एवं मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षु कलाकारों के साथ तैयार प्रस्तुतियों का प्रदर्शन किया जाना भी सुनिश्चित है। अर्घ्य प्रेक्षागृह, गांधी भवन परिसर पॉलीटेक्निक चौराहा में आयोजित की जा रही है। इच्छुक प्रतिभागी सुबह 11 से 1 बजे तक और साम 5 से 8 बजे तक आवेदन प्रदान कर सकते हैं।

भोपाल चेंबर ने 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' का समर्थन किया
राजधानी भोपाल के व्यापारियों की संस्था भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने 'एक राष्ट्र-एक चुनावÓ का समर्थन करते हुए राष्ट्रपति के नाम पत्र भेजा है। चेंबर कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष रविन्द्र यती की उपस्थिति में समर्थन प्रस्ताव तैयार किया गया। इस अवसर पर चेंबर अध्यक्ष तेजकुल पाल सिंह पाली, अजय देवनानी, प्रवीण प्रेमचंद, मुकेश, कमल पंजवानी, दीपक पंसारी सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 

भोपाल के 120 से अधिक क्षेत्रों में गुल रहेगी बिजली 
भोपाल के 120 इलाकों में सोमवार को बिजली कटौती होगी।  सीटीओ, मॉडल स्कूल, साउथ टीटी नगर, न्यू मार्केट, होटल पलाश, 45 बंगलो और आसपास क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर 02 बजे तक बिजली गुल रहेगी। भारती टेलीनेट, हाउसिंग बोर्ड सेंटर पॉइंट, भारती टेलीवेंचर, सेंटर पॉइंट, इंडस एम्पायर फेज 3 में सुबह 10 से दोपहर 02 बजे तक बिजली कटौती होगी। जनता कॉलोनी, पीसी नगर, इंद्र नगर, आशा निकेतन और आसपास क्षेत्र में सुबह 11:15 से दोपहर 12:15 बजे तक बिजली गुल रहेगी। 

यहां भी बिजली कटौती 
बाबा नगर, बसंत कुंज, इंडस एम्पायर, रोहित नगर, दानिश कुंज, समरथ कॉलोनी, स्काई विला और निकटतम क्षेत्र में सुबह 10 से 10:30 बजे तक और दोपहर 01:30 बजे से 02 बजे तक बिजली कटौती होगी। वल्लभ नगर, रीगल टाउन, क्रिस्टल एचआईजी, एमआईजी क्यूआरटी, तुलसी नगर, लव कुश नगर, सौम्या पार्क भूमि, वैष्णव धाम में सुबह 09 से दोपहर 03 बजे तक बिजली गुल रहेगी। आरा मशीन रोड, मछली बाजार गिदवानी पार्क, चंचल चौराहा, मिनी मार्केट, विष्णु भवन, इलाहाबाद बैंक, सीहोर नाका, फाटक रोड, सीआरपी, नगर निगम कॉम्प्लेक्स, स्टेशन रोड, सेवा सदन, टी.वार्ड, संतजी कुटिया में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक, पटेल नगर डी-सेक्टर, रायसेन रोड, एनआईबीडी कैपस, वर्धमान, एनआरआई एचटी, ओरिंटल स्कूल, नागपुर अस्पताल, लक्ष्मी अस्पताल, मारुति अस्पताल, अथर्व अस्पताल में सुबह 10 से दोपहर 01 बजे तक बिजली गुल रहेगी।

इन क्षेत्रों में भी गुल रहेगी बिजली 
जनता नगर, जनता क्वार्टर, पंचवटी फेज-आराधना नगर, रतन कॉलोनी, मोती लाल नगर, कृष्णा कॉलोनी, व्यंजन ढाबा, थाना नबी बाग, यूनिहोम कॉलोनी, काकरिया, इनायतपुर, किड्जी स्कूल, सेमरी, इमलिया, देहरीकला, सुरैया नगर, अमरावत, फाइन कैंपस, हरे कृष्णा होम्स, दानिश कुंज सिंगापुर कॉलोनी विराशा हाइट्स, सिद्धि समृद्धि हाइट, जैन मंदिर, जेके अस्पताल, पश्चिमी कोर्टयार्ड कॉलोनी में भी बिजली गुल रहेगी। 

हजयात्रियों के लिए स्वास्थ्य शिविर 22 को
भोपाल के जयप्रकाश अस्पताल में 22 अप्रैल को हजयात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण होगा। जिसमें हेल्थ चेकअप के साथ वैक्सीनेशन होगा। हजयात्रियों को प्रमाण पत्र जारी होगा। यात्रा की तारीख तय होने के बाद हजयात्रियों को इसके लिए खास तौर पर हिदायत दी गई है। सिंगारचोली स्थित हज हाउस में अभी स्वास्थ्य परीक्षण जारी है। जो 21 अप्रैल तक चलेगा।

सुगम पोर्टल से अब नामांतरण और एनओसी मिलेगी
नागरिकों की सुविधा के लिए नगर निगम भोपाल ने सुगम पोर्टल के माध्यम से नामांतरण के साथ ही वार्ड एनओसी की प्रक्रिया पूरी करना तय किया है। नामांतरण के आवेदन सुगम पोर्टल के माध्यम से ही होंगे। इसी माध्यम से फीस जमा होगी और नामांतरण की कॉपी भी डिजिटल सिग्नेचर के साथ में पोर्टल पर ही अपलोड हो जाएगी। निगम प्रशासन ने रजिस्ट्रीयों की पूरी सूची इस पोर्टल पर डाली है, ताकि लोग यहां पर अपना नाम देखकर नामांतरण की प्रक्रिया पूरी कर सकें। 

फाइनल ईयर की परीक्षाएं आज से 
भोपाल के राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) ने बीटेक, बीफॉर्मा और एमसीए फाइनल ईयर की परीक्षाएं 21 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की नजर रहेगी। यहां तक कि पेपर में कैमरों की निगरानी में ही खोले जाएंगे। टाइम-टेबल के अनुसार बी फार्मा सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होकर 6 मई तक चलेंगी। वहीं बीटेक सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 23 अप्रैल से शुरू होकर 6 मई तक चलेंगी। इसी तरह आठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 21 अप्रैल से शुरू होकर 1 मई को समाप्त होंगी।

अक्टूबर से बंद हो जाएगी BCLL की 200 सीएनजी लो फ्लोर बसें
राजधानी भोपाल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का एकमात्र जरिया भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड की सीएनजी लो फ्लोर बसों को अक्टूबर से बंद करने की तैयारी शुरू हो गई है। इनके बदले ई-बसों को सड़कों पर उतारने का दावा है। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड वर्तमान में अपने चार ठेकेदार के जरिए सीएनजी बसों का संचालन कर रहा है। हाल ही में जबलपुर की मां एसोसिएट नामक कंपनी ने अपने 150 से ज्यादा वाहन डिपो में खड़े कर काम बंद कर दिया है। दुर्गम्मा और एपी मोटर्स के अलावा हैदराबाद की इनक्यूबेट कंपनी द्वारा वर्तमान में लगभग 200 सीएनजी बसें चल रही हैं, लेकिन इन्हें भी अक्टूबर से बंद कर दिया जाएगा। 

12वीं का रिजल्ट जारी होते ही बीयू शुरू करेगा प्रवेश प्रक्रिया
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स (यूटीडी) में संचालित 70 से अधिक कोर्स में 12वीं के रिजल्ट के बाद प्रवेश शुरू करेगा। इस बार बीयू से बीएएलएलबी और बीएससी एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम के लिए सीयूईटी (कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) देना अनिवार्य होगा। वहीं यूटीडी में संचालित अन्य पाठ्यक्रमों में सीयूईटी और नॉन सीयूईटी दोनों तरह के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इस बार 75 फीसद सीट पर नान सीयूईटी और 25 फीसदी सीयूईटी के लिए आरक्षित होंगी।

रीजनल सेंटर में साइंस वर्कशॉप 29 अप्रैल से 
भोपाल के रीजनल साइंस सेंटर में साइंस से जुड़ी वर्कशॉप्स का आयोजन किया जा रहा है। वर्कशॉप में शामिल होकर बच्चे न सिर्फ साइंस से प्यार करने लगेंगे, बल्कि मजे मजे में साइंस के फंडे सीखेंगे। साइंस वर्कशॉप्स की शुरुआत 29 अप्रैल से 30 मई तक जारी रहेगी। इसमें क्लास 1 से लेकर 12वीं तक के बच्चे हिस्सा ले सकेंगे। 29 और 30 अप्रेल को सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 के बीच पहली क्लास होगी। इसमें पहली से तीसरी क्लास तक के बच्चे हिस्सा ले सकेंगे। इसमें बच्चों को ढेर सारे क्राफ्ट व आर्ट से जुड़े प्रोजेक्ट्स बनाना सिखाया जाएगा।

आईसर में समर रिसर्च इंटर्नशिप 26 मई से
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आईसर) में छात्रों को आधुनिक तकनीकों, रिसर्च मेथोडोलॉजी और प्रोजेक्ट वर्क से जोडऩे के लिए 26 मई से 21 जुलाई तक इंटर्नशिन दी जाएगी। जिसमें छात्र-छात्राएं बेसिक साइंसेस, इंजीनियरिंग साइंसेस, इकोनॉमिक साइंसेस, ह्यूमेनिटीज और सोशल साइंसेस में रिसर्च का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। इस इंटर्नशिप में बीएससी, बीटेक, बीएस, बीई के सेकंड, थर्ड या फोर्थ ईयर में पढऩे वाले विद्यार्थी और एमएससी, एमटेक के फस्र्ट ईयर के विद्यार्थी शमिल होंगे।

मैनिट में समर इंटर्नशिप के लिए आवेदन 30 तक 
मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) अब दूसरे और तीसरे वर्ष के बीटेक छात्रों के लिए समर इंटर्नशिप का आयोजन करेगा। आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगी। यह इंटर्नशिप मैनिट के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन प्रोडक्ट डिजाइन एंड स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग (सीईपीडीएसएम) में होगी, जो छात्रों को एक महीने तक एडवांस टेक्नोलॉजी को समझने का मौका देगा। सीईपीडीएसएम का उद्देश्य सामाजिक, भौतिक और इकोलॉजिकल परिवेश के अनुकूल उत्पादों का डिजाइन और विकास करना है। इस इंटर्नशिप के दौरान, छात्रों को रियल टाइम प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें उद्योग जगत के अनुभव का लाभ मिलेगा।

नलकूप खनन पर 30 जून तक रोक
भोपाल शहर और ग्रामीण क्षेत्रों को जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है। भू-जल की गिरावट को देखते हुए नलकूप खनन पर 30 जून 2025 तक प्रतिबंध लगाया गया है। कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट भोपाल कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आदेश जारी किए। आदेश अनुसार सम्पूर्ण जिला भोपाल की राजस्व सीमाओं में नलकूप/बोरिंग मशीन संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अनुमति के बिना न तो प्रवेश करेगी और न ही बिना अनुमति के कोई नया नलकूप खनन करेगी। सार्वजनिक सडकों से गुजरने वाली मशीनों को इसमें छूट रहेगी।

जुर्माना और जेल भी
राजस्व व पुलिस अधिकारियों को ऐसी बोरिंग मशीन जो अवैध रुप से जिले में प्रतिबंधित स्थानों पर प्रवेश करेगी अथवा नलकूप खनन का प्रयास करेगी उन्हें जब्त करने के निर्देश दिए। संबंधित पुलिस थाना क्षेत्र में इसे लेकर एफआइआर दर्ज कराने का अधिकार होगा। इस अधिसूचना का उल्लंघन करने पर दो हजार रुपए का जुर्माना व दो वर्ष तक की जेल हा प्रावधान है। शासकीय योजनाओं के अंतर्गत किए जाने वाले नलकूप उत्खनन पर यह आदेश लागू नहीं होगा।

CH Govt
5379487