Logo

Bhopal News in Brief, 21 February: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live

भोपाल के 50 से ज्यादा क्षेत्रों में आज गुल रहेगी बिजली
राजधानी भोपाल के 50 से ज्यादा क्षेत्रों में शुक्रवार को बिजली गुल रहेगी। स्नेहा नगर, मोहिनी दीप, श्री राम कॉलोनी, अरन्या एन्क्लेव और आसपास क्षेत्र में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली गुल रहेगी। आईएसबीटी, 6शेड, कटारा पेट्रोल पंप और आसपास क्षेत्र में सुबह 11:30 से दोपहर 12 बजे तक लाइट नहीं रहेगी। सेमरा, खेजड़ा, भानपुर, कोलुआ, दामखेड़ा, खुशी पुरा, राधास्वामी सत्संग, खेजड़ा गांव, पुष्पा नगर, रानी अमन बाई कॉलोनी, 80 फीट रोड और आसपास क्षेत्र में दोपहर 10 से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। टेक्नोलॉजी पार्क, ए-सेक्टर, मुस्कान परिषद, मुस्कान हॉस्पिटल, सागर इवन्यू, सिंधु पार्क, भवानी धाम चरण एक व दो, सुनीता टावर, बोनी फोई स्कूल, संतोषी विहार, इसरो गेस्ट हाउस, नरेला शांकरी और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी।

इन इलाकों में भी बिजली कटौती 
एमपी एग्रो, पुतलीघर, फखरुद्दीन मस्जिद, इंद्र नगर, न्यू राजीव नगर, वसुंधरा कॉलोनी, टीलाजमालपुरा, पीएंडटी कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड टीला और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बिजली कटौती होगी। गणेश मंदिर, राजगलिया कॉलोनी, छोला विश्राम घाट, मैकेनिकल मार्केट, फूटा मकबरा, गौर मार्केट, अग्रवाल धर्मशाला, प्रेम कुंती, मनोहर डेयरी, राम मंदिर, गुरबख्श की तलैया और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रहेगी। कृष्णा पुरम कॉलोनी, ऑप्टेल कुंज, हरि गंगा नगर, रॉयल विला, नटराज कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी। सुहागपुर, हिनोतिया आलम, रतनपुर, सेज ग्रीन सिटी और आसपास क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक बिजली कटौती होगी। 

कार ने 20 फीट घसीटा, युवक की गर्दन कटी
भोपाल में गुरुवार रात 8.30 बजे ऑफिस से घर लौट रहा युवक आगे चल रही कार से टकरा गया। गिरते ही पीछे से आ रही दूसरी कार ने उसे बीस मीटर तक घसीट दिया। उसके सिर में लगा हेलमेट निकल गया। बंपर में फंसने और घिसटने के कारण उसकी गर्दन कट गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसा नवनिर्मित जीजी फ्लाईओवर पर हुआ। 

PM मोदी के दौरे को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइडरी
भोपाल में 24 फरवरी को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में जीआईएस समिट का आयोजित होने जा रहा है। समिट के शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे से करीब सवा 11 बजे तक राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में मौजूद रहेंगे। उनकी सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए राजभवन, पुराना मछलीघर, केएन प्रधान तिराहा, प्रोफेसर कॉलोनी, पॉलिटेक्निक चौराहा, किलोल पार्क, भारत भवन और बोट क्लब के आसपास का यातायात प्रभावित रहेगा। इसी दिन मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाएं भी होनी है जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है। छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने अभिभावकों और छात्रों को वैकल्पिक मार्गों के इस्तेमाल करने की सलाह दी है। 

काल भैरव मठ में महाआरती और हवन का आयोजन आज
भोपाल के लालघाटी स्थित श्री काल भैरव मठ में फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी पर शुक्रवार को रात 12 बजे भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर भगवान काल भैरव का विशेष पूजन, श्रृंगार एवं विजयमदेहि हवन किया जाएगा। मठ के पुजारियों के अनुसार, इस पावन अवसर पर भक्तों के लिए विशेष दर्शन की व्यवस्था की गई है। महाआरती के दौरान मंदिर परिसर भक्ति और आस्था के रंग में रंग जाएगा। श्रद्धालु भगवान काल भैरव की कृपा प्राप्त करने के लिए भजन-कीर्तन करेंगे। इस दिव्य आयोजन में शहरभर से श्रद्धालु शामिल होंगे।

मानव संग्रहालय के समय में 1 से परिवर्तन
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के भ्रमण समय में 1 मार्च 2025 से परिवर्तन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत संग्रहालय की समस्त मुक्ताकाश एवं अंतरंग भवन स्थित प्रदर्शनियां 1 मार्च से 31 अगस्त, 2025 तक सुबह 11 बजे से शाम 6.30 बजे तक खुली रहेंगी। साप्ताहिक अवकाश सोमवार तथा राष्ट्रीय अवकाशों पर संग्रहालय बंद रहेगा।

तुलसी साहित्य अकादमी की काव्यगोष्ठी 23 को
भोपाल के तुलसी साहित्य अकादमी की सृजन श्रृंखला के तहत पुस्तक लोकार्पण, विमर्श एवं काव्यगोष्ठी का आयोजन 23 फरवरी को दोपहर 2 बजे महाबली नगर, कोलार रोड स्थित अकादमी में किया जा रहा है। अध्यक्षता डॉ. मोहन तिवारी आनंद करेंगे। मुख्य अतिथि पं. प्रभु दयाल मिश्र, सारस्वत अतिथि महेश सक्सेना, विशिष्ट अतिथि सुरेश पटवा व गोकुल सोनी होंगे।

अंतर्राष्ट्रीय रामायण सम्मेलन 22 मार्च से
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मानस भवन श्यामला हिल्स में अंतर्राष्ट्रीय रामायण सम्मेलन 22 और 23 मार्च को होगा। सम्मेलन में देश के विभिन्न स्थानों के अलावा अमरीका, इंडोनेशिया, श्रीलंका आदि देशों के भी विद्वान शामिल होंगे। दो दिवसीय सम्मेलन में दो दिनों में 10 सत्र होंगे, इस दौरान विद्वान रामायण के विभिन्न प्रसंगों के आधार पर शोध पत्र पेश करेंगे। रामायण के वैश्विक प्रचार-प्रसार और विभिन्न लोक कला से रामचरित मानस को जन जन तक पहुंचाने के लिए यह आयोजन किया जाता है।

महाशिवरात्रि पर 50 स्थानों पर निकलेगी शिव बारात 
राजधानी भोपाल में  शिव आराधना का पर्व महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाया जाएगा। शहर के मंदिरों में विशेष तैयारियां की जा रही है। महाशिवरात्रि पर शहर में 50 से अधिक स्थानों पर शिव बारात निकाली जाएगी, साथ ही गुफा मंदिर, बिड़ला मंदिर सहित अन्य मंदिरों में मेले भी लगेंगे। भोपाल के समीप भोजेश्वर शिवालय में भी आस्था का सैलाब दिखाई देगा। भोजपुर में महाशिवरात्रि पर दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि का मेला लगेगा और हजारों की संख्या में यहां श्रद्धालु पहुंचेंगे।