Bhopal News in Brief, 21 March: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।
भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live
कर्मचारी मंच धरना प्रदर्शन 23 को
मध्य प्रदेश के स्थाई कर्मचारी, दैनिक वेतन भोगी और अंशकालीन कर्मचारी अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर 23 मार्च को भोपाल के आंबेडकर पार्क में धरना प्रदर्शन करेंगे। मप्र कर्मचारी मंच के प्रांताध्यक्ष अशोक पांडेय बताया, स्थाई कर्मियों को सातवें वेतनमान, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी नियमितीकरण, पेंशन, मेडिकल, बीमा और अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। 23 मार्च को एमपी के सभी जिलों से दैनिक वेतन भोगी, स्थाईकर्मी और अंशकालीन कर्मचारी भोपाल में जुटेंगे।
अयोध्या नगर वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के चुनाव 23 को
भोपाल के अयोध्या नगर में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के त्रिवार्षिक(2025-2028) चुनाव 23 मार्च को होने हैं। सचिव राजा राम जैन ने बताया, फॉर्म प्राप्ति दिनांक 15 मार्च 2025 से और जमा 20 मार्च तक और नाम वापसी दिनांक 22 मार्च तक की जा सकेगी। फॉर्म की प्राप्ति, जमा सायंकाल 6 बजे से 8 बजे तक चुनाव दिनांक 23 मार्च समय सुबह 10 बजे से 1 बजे तक वोट डाले जाएंगे। साथ ही इसी दिन सायंकाल 6 बजे परिणाम की घोषणा की जाएगी। सभी कार्य के लिए स्थाल वाचनालय डी-सेक्टर अयोध्या नगर भोपाल रहेगा।
बीफार्मा की परीक्षाएं शुरू
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) की बीफार्मा प्रथम व तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 20 मार्च से शुरू हो गई हैं। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 3 अप्रैल तक और थर्ड सेमेंस्टर की 22 मार्च से 5 अप्रेल तक चलेंगी। भोपाल के 50 और एमपी के 179 परीक्षा केंद्रों में यह एक्जाम एक्जाम सुबह 10 से 1 बजे तक होंगे।
बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल 24-25 मार्च को होगी
बैंक कर्मचारी अपनी प्रमुख मांगों को लेकर दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस मप्र के कोऑर्डिनेटर वीके शर्मा ने बताया, देशभर के 10 लाख बैंक कर्मचारी और अधिकारी अपनी मांगों के समर्थन में 24 और 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल करेंगे।
भोपाल में बढ़ेंगी प्रॉपर्टी गाइडलाइन की दर
भोपाल में प्रॉपर्टी की प्रस्तावित कलेक्टर गाइडलाइन निर्धारित कर दी गई है। 22 मार्च तक दावे-आपत्तियां दर्ज सकते हैं। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में 13 मार्च को हुई जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में गााइडलाइन में औसत 18 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई है। सांसद-विधायकों ने इस पर आपत्ति जताई है।
अप्रैल से निर्माण हटाने की कार्रवाई होगी शुरू
भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया के 8 कारखाने 132 केवी की एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइन की जद में आ रहे हैं। इन कारखानों के यार्ड हाईटेंशन लाइन के बेहद करीब हैं। मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी (ट्रांसको) ने संचालकों को नोटिस जारी किया है। अप्रैल से निर्माण हटाने की कार्रवाई शुरू होगी।
यह भी पढ़ें: MP की 23 हजार पंचायतों में हड़ताल: सचिव 26 से लेंगे सामूहिक अवकाश, 4 माह से नहीं मिला वेतन
वन विहार की 100 मीटर सीमा ईको सेंसेटिव जोन घोषित
भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क के 100 मीटर के दायरे को ईको सेंसेटिव जोन घोषित कर दिया गया है। जानवरों की सुरक्षा के लिए सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया। सर्वे में कोई आपत्ति भी नहीं आई। अफसरों के अनुसार, पिछले 15 दिन में राजस्व विभाग और वन विभाग की एक संयुक्त समिति ने वन विहार की सीमा का सीमांकन किया। इस प्रक्रिया के दौरान, स्थानीय निवासियों से कोई आपत्ति प्राप्त नहीं हुई है।