Bhopal News in Brief, 23 April: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

Bhopals today big hindi news in brief of the 19 April 2025 Saturday
X
Bhopal News in Brief, 19 April: एक क्लिक में पढ़ें भोपाल की जरूरी खबरें।
Bhopal News in Brief, 23 April: भोपाल में बुधवार (23 अप्रैल) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

Bhopal News in Brief, 23 April: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live

सौरभ-शरद की जमानत पर फैसला आज
परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और शरद जायसवाल की ओर से प्रवर्तन निदेशालय की स्पेशल कोर्ट में लगाई गई जमानत अर्जी पर सुनवाई मंगलवार को टल गई। अब इस मामले में बुधवार को न्यायधीश सचिन कुमार घोष की कोर्ट में सुनवाई होगी। दरअसल सौरभ और शरद की जमानत अर्जी लगने पर कोर्ट द्वारा ईडी से जमानत आवेदन पर जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था। जिस पर मंगलवार को ईडी द्वारा दोनों की जमानत पर आपत्ति लेते हुए कोर्ट में जवाब पेश किया गया है। जिसपर बुधवार को कोर्ट की ओर से जमानत पर फैसला लिया जाएगा।

'एक्रोबेट एक्वेटिक फेस्ट' 27 को
राजधानी भोपाल के पुरुषोत्तम गौर तरण पुष्कर में 27 अप्रैल को तैराकी प्रतियोगिता 'एक्रोबेट एक्वेटिक फेस्ट' का आयोजन किया जाएगा। एक्रोबेट Sports क्लब और भोपाल तैराकी संघ के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के बालक-बालिकाएं शामिल हो सकते हैं। ग्रुप 1, 2, 3, 4, 5 सीनियर्स, मास्टर्स आयु वर्ग में (बालक-बालिका) प्रतियोगिता 27 अप्रैल को सुबह 8 बजे से आयोजित की जाएगी। पुरषोत्तम गौर तरण पुष्कर के प्रबंधक बृजभान सिंह धाकड़ ने बताया कि प्रतियोगिता का यह दूसरा वर्ष है।

भोपाल के 40 से अधिक क्षेत्रो में गुल बिजली रहेगी
भोपाल के 40 से ज्यादा इलाकों में बुधवार को बिजली गुल रहेगी। रजत नगर, दानिश नगर, कुंजन नगर, ज्योति नगर, रोहित नगर, सागर ईडन गार्डन में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक, रुद्राक्ष पार्क, सफायर, रोहित नगर, आकृति एन्क्लेव, रॉयल महिंद्रा टाउन शिप, इंडस गार्डन, स्टार होम्स में सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे, अरविंद विहार, एचआईजी 3, क्षेत्र बांध और आसपास क्षेत्र में सुबह 09 बजे से रात 09:30 बजे और दोपहर 12:30 से दोपहर 01:00 बजे तक बिजली कटौती होगी।

इल इलाकों में भी बिजली कटौती
छप्पन क्वार्टर टीला, गौतम नगर, नारियल खेड़ा, पीपल चौराहा नगर निगम कॉलोनी, प्रेम नगर, गणेश नगर, रविदास मंदिर में सुबह 10 से शाम 04 बजे, शंकर नगर, कल्याण नगर, शिव नगर, टिंबर मार्केट, छोला दशहरा मैदान, छोला मंदिर, निजामुद्दीन कॉलोनी, सागर एस्टेट, सुख सागर कॉलोनी, सचितानंद नगर, सागर एस्टेट, सागर कॉलेज, शारदा कुंज, अभिनव कीर्ति में सुबह 10 से दोपहर 02 बजे तक बिजली गुल रहेगी।

गर्भवतियों को लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारा
भोपाल के हमीदिया अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए प्रबंधन ने बदलाव किया है। अब महिलाओं का इलाज दो भागों में किया जा रहा है। दरअसल, इस व्यवस्था का उद्देश्य गर्भवतियों को भीड़ से बचाना हैं, इससे उन्हें तुरंत उपचार मिलेगा। इस दौरान जीएमसी डॉ. पूर्वा वोदकर ने बताया कि कम जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की ओपीडी को गर्भावस्था की अवधि के आधार पर दो समूहों में बांटा गया है। ऐसा करने से महिलाओं लंबी लाइन से छुटकारा मिल जाएगा। प्रतिदिन यहां 350 से 400 महिलाएं इलाज के लिए आती है।

गुफा मंदिर में 21 फीट की प्रतिमा का होगा सहस्त्रधारा अभिषेक
भगवान परशुराम जयंती को 30 अप्रैल को मनाई जाएगी। सर्वब्राह्मण समाज एवं परशुराम कल्याण बोर्ड की ओर से गुफा मंदिर में भगवान परशुराम की 21 फीट ऊंची प्रतिमा पर सुबह 7 बजे से सहस्त्रधारा से अभिषेक किया जाएगा। पूजन एवं महाआरती की जाएगी। यह आयोजन देवाचार्य रामप्रवेशदास गुफा मंदिर के सान्निध्य में होगा। इस मौके पर ब्राह्मण समाज के संगठनों के पदाधिकारी धर्म ध्वजा लेकर यहां पहुंचेंगे। इस मौके पर पूजा अनुष्ठान के साथ भजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

स्कूलों में पुस्तक सप्ताह आज से
राजधानी भोपाल के सरकारी स्कूलों में 23 अप्रैल से पुस्तक सप्ताह का आयोजन होगा। इसमें स्कूल के विद्यार्थी और शिक्षक हिस्सा लेंगे। पूरे सप्ताह किताबों को सहेजने समझने और सीखने के लिए गतिविधियां होगी। स्कूलों में लाइब्रेरी बनाने और उसमें रखी किताबों के बारे भी इस दौरान बच्चे जानेंगे। विश्व पुस्तक दिवस से होने वाले इस आयोजन का मकसद किताबों के प्रति बच्चों में लगाव और पढ़ने के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। स्कूल शिक्षा विभाग इसका आयोजन करेगा।

नाटक की पाठशाला 25 अप्रैल से 25 मई तक
चिल्ड्रन्स थिएटर अकादमी भोपाल की ओर से इस साल भी 25 अप्रैल से 25 मई तक नाटक की पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला रोजाना सुबह 10 से शाम 5 बजे के चलेगी। गायन, वादन, अभिनय, लेखन, मुखौटा एवं मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षु कलाकारों के साथ तैयार प्रस्तुतियों का प्रदर्शन किया जाना भी सुनिश्चित है। अर्घ्य प्रेक्षागृह, गांधी भवन परिसर पॉलीटेक्निक चौराहा में आयोजित की जा रही है। इच्छुक प्रतिभागी सुबह 11 से 1 बजे तक और साम 5 से 8 बजे तक आवेदन प्रदान कर सकते हैं।

अक्टूबर से बंद हो जाएगी BCLL की 200 सीएनजी लो फ्लोर बसें
राजधानी भोपाल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का एकमात्र जरिया भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड की सीएनजी लो फ्लोर बसों को अक्टूबर से बंद करने की तैयारी शुरू हो गई है। इनके बदले ई-बसों को सड़कों पर उतारने का दावा है। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड वर्तमान में अपने चार ठेकेदार के जरिए सीएनजी बसों का संचालन कर रहा है। हाल ही में जबलपुर की मां एसोसिएट नामक कंपनी ने अपने 150 से ज्यादा वाहन डिपो में खड़े कर काम बंद कर दिया है। दुर्गम्मा और एपी मोटर्स के अलावा हैदराबाद की इनक्यूबेट कंपनी द्वारा वर्तमान में लगभग 200 सीएनजी बसें चल रही हैं, लेकिन इन्हें भी अक्टूबर से बंद कर दिया जाएगा।

12वीं का रिजल्ट जारी होते ही बीयू शुरू करेगा प्रवेश प्रक्रिया
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स (यूटीडी) में संचालित 70 से अधिक कोर्स में 12वीं के रिजल्ट के बाद प्रवेश शुरू करेगा। इस बार बीयू से बीएएलएलबी और बीएससी एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम के लिए सीयूईटी (कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) देना अनिवार्य होगा। वहीं यूटीडी में संचालित अन्य पाठ्यक्रमों में सीयूईटी और नॉन सीयूईटी दोनों तरह के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इस बार 75 फीसद सीट पर नान सीयूईटी और 25 फीसदी सीयूईटी के लिए आरक्षित होंगी।

रीजनल सेंटर में साइंस वर्कशॉप 29 अप्रैल से
भोपाल के रीजनल साइंस सेंटर में साइंस से जुड़ी वर्कशॉप्स का आयोजन किया जा रहा है। वर्कशॉप में शामिल होकर बच्चे न सिर्फ साइंस से प्यार करने लगेंगे, बल्कि मजे मजे में साइंस के फंडे सीखेंगे। साइंस वर्कशॉप्स की शुरुआत 29 अप्रैल से 30 मई तक जारी रहेगी। इसमें क्लास 1 से लेकर 12वीं तक के बच्चे हिस्सा ले सकेंगे। 29 और 30 अप्रेल को सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 के बीच पहली क्लास होगी। इसमें पहली से तीसरी क्लास तक के बच्चे हिस्सा ले सकेंगे। इसमें बच्चों को ढेर सारे क्राफ्ट व आर्ट से जुड़े प्रोजेक्ट्स बनाना सिखाया जाएगा।

आईसर में समर रिसर्च इंटर्नशिप 26 मई से
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आईसर) में छात्रों को आधुनिक तकनीकों, रिसर्च मेथोडोलॉजी और प्रोजेक्ट वर्क से जोडऩे के लिए 26 मई से 21 जुलाई तक इंटर्नशिन दी जाएगी। जिसमें छात्र-छात्राएं बेसिक साइंसेस, इंजीनियरिंग साइंसेस, इकोनॉमिक साइंसेस, ह्यूमेनिटीज और सोशल साइंसेस में रिसर्च का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। इस इंटर्नशिप में बीएससी, बीटेक, बीएस, बीई के सेकंड, थर्ड या फोर्थ ईयर में पढऩे वाले विद्यार्थी और एमएससी, एमटेक के फस्र्ट ईयर के विद्यार्थी शमिल होंगे।

मैनिट में समर इंटर्नशिप के लिए आवेदन 30 तक
मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) अब दूसरे और तीसरे वर्ष के बीटेक छात्रों के लिए समर इंटर्नशिप का आयोजन करेगा। आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगी। यह इंटर्नशिप मैनिट के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन प्रोडक्ट डिजाइन एंड स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग (सीईपीडीएसएम) में होगी, जो छात्रों को एक महीने तक एडवांस टेक्नोलॉजी को समझने का मौका देगा। सीईपीडीएसएम का उद्देश्य सामाजिक, भौतिक और इकोलॉजिकल परिवेश के अनुकूल उत्पादों का डिजाइन और विकास करना है। इस इंटर्नशिप के दौरान, छात्रों को रियल टाइम प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें उद्योग जगत के अनुभव का लाभ मिलेगा।

नलकूप खनन पर 30 जून तक रोक
भोपाल शहर और ग्रामीण क्षेत्रों को जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है। भू-जल की गिरावट को देखते हुए नलकूप खनन पर 30 जून 2025 तक प्रतिबंध लगाया गया है। कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट भोपाल कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आदेश जारी किए। आदेश अनुसार सम्पूर्ण जिला भोपाल की राजस्व सीमाओं में नलकूप/बोरिंग मशीन संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अनुमति के बिना न तो प्रवेश करेगी और न ही बिना अनुमति के कोई नया नलकूप खनन करेगी। सार्वजनिक सडकों से गुजरने वाली मशीनों को इसमें छूट रहेगी।

जुर्माना और जेल भी
राजस्व व पुलिस अधिकारियों को ऐसी बोरिंग मशीन जो अवैध रुप से जिले में प्रतिबंधित स्थानों पर प्रवेश करेगी अथवा नलकूप खनन का प्रयास करेगी उन्हें जब्त करने के निर्देश दिए। संबंधित पुलिस थाना क्षेत्र में इसे लेकर एफआइआर दर्ज कराने का अधिकार होगा। इस अधिसूचना का उल्लंघन करने पर दो हजार रुपए का जुर्माना व दो वर्ष तक की जेल हा प्रावधान है। शासकीय योजनाओं के अंतर्गत किए जाने वाले नलकूप उत्खनन पर यह आदेश लागू नहीं होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story