Bhopal News in Brief, 24 March: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।
भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live
भोपाल में स्वदेश महोत्सव सात से
राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव 7 अप्रैल से शुरू होगा। इस दौरान स्थानीय स्थानीय विट्टल मार्केट में 7 से 13 तक अप्रैल तक मेला आयोजित होगा। अखिल भारतीय स्वदेशी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पारेवाल ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मेले के 7 दिनों में प्रदर्शनी स्थल पर प्रदेश के अनुमानित एक लाख से अधिक आगंतुक स्वदेशी की भावना से स्वदेशी सामान खरीदने के लिए बजट बनाकर आने एवं भारतीय संस्कृति की झलक देखने आने की संभावना है। इसमें मध्यप्रदेश सहित आंध्र, तामिलनाडु, बनारस, गुजरात, असम और हिमाचल के हस्तशिल्प प्रमुख होंगे। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक प्रदेश के 55 जिलों से 100-100 किसान संपूर्ण प्राकृतिक खेती की प्रदर्शनी एवं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। विद्यार्थियों को स्वदेशी उत्पाद की जानकारी दी जाएगी।
रीजनल एजुकेशन इंस्टीट्यूट में संगोष्ठी
राजधानी भोपाल के रीजनल एजुकेशन इंस्टीट्यूट में सोमवार से राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। यह दो दिनों तक चलेगी। इसमें शिक्षण और शोधार्थी हिस्सा लेंगे। इसमें शिक्षा के अलग-अलग विषयों पर चर्चा होगी। इसमें में करीब 100 शोधार्थी हिस्सा लेंगे। ये अपने शोघ पत्र पढ़ेंगे। संगोष्ठी के शुभारंभ के अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के निर्देशक प्रोफेसर दिनेश प्रताप प्रसाद सकलानी करेंगे। पंडित सुंदरलाल शर्मा व्यावसायिक शिक्षा संस्थान के अधिकारी भी इसमें शामिल रहेंगे।
भोपाल के 40 से ज्यादा इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
राजधानी भोपाल में सोमवार (24 मार्च) को 40 से ज्यादा क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। बिट्टन मार्केट, ई-5 शॉपिंग सेंटर, हबीबगंज पुलिस थाना, एपेक्स बैंक कॉलोनी, नाबार्ड और आसपास क्षेत्र में सुबह 07:30 से 08:30 बजे तक बिजली कटौती होगी। रचना नगर, गौतम नगर और आसपास क्षेत्र में सुबह 09 से दोपहर 03 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
यहां भी बिजली कटौती
प्रभातम मल्टी और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 04 बजे तक और बड़वई और निकटतम क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 03 बजे तक बिजली गुल रहेगी। सुलभ कॉम्प्लेक्स, निर्मला देवी गेट, विनीत कुंज ए सेक्टर, साई स्टील, अनुपम अस्पताल, सीआई हाइट, आइना बंगला, राज हर्ष कॉलोनी, बंजारी डी सेक्टर, कोलार पुलिस स्टेशन और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 05 बजे तक बिजली कटौती होगी। लिबर्टी कॉलोनी, पृथ्वी कोर्टयार्ड चिनार कॉलोनी, समरधा और आसपास क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
प्रॉपर्टी टैक्स के सरचार्ज पर 50 फीसदी की छूट
वित्तीय वर्ष 2024-2025 की समाप्ति के पहले नगर निगम समेत भोपाल के अन्य विभागों में टैक्स वसूली समेत अन्य प्रक्रिया में काफी तेजी आ गई है। टैक्स वसूली के लिए आफिस छुट्टियों में भी खुल रहे हैं। वहीं एक अप्रेल से लागू होने वाली नयी कलेक्टर गाइडलाइन और ई-आफिस प्रणाली के क्रियान्यवन के लिए अफसर रात-दिन पसीना बहा रहे हैं। कई आफिस देर रात तक खुल रहे हैं। नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स के सरचार्ज पर 50 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है। छूट 31 मार्च तक मिलेगी। इसके बाद भुगतान न करने पर करदाताओं को दोगुनी राशि चुकानी पड़ेगी।
क्लीन और ग्रीन एनर्जी का पावर सेंटर बनेगा भोपाल
भोपाल अब मध्य प्रदेश का क्लिन और ग्रीन ऊर्जा का नया पॉवर सेंटर बनेगा। उर्जा उत्पादन क्षेत्र की तीन बड़ी कंपनियां महानगर में अपनी बिजली परियोजनाएं लगाएंगी। प्रदेश में नवीनकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में 5.72 लाख करोड़ रुपए रुपए का निवेश आया है। कुल आठ बड़े कंपनी समूहों ने इस क्षेत्र में निवेश का प्रस्ताव दिया है। इनमें से 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक की हाइब्रिड बिजली परियोजनाएं भोपाल में लगाए जाने की खबर है। जिंदल, केपीआई ग्रीन और केपी ग्रुप ने भोपाल में नवीनकरणीय ऊर्जा उत्पादन की परियोजनाएं लगाने के प्रस्ताव दिए हैं। इनकी हाइब्रिड बिजली उत्पादन परियोजनाओं में दिन -रात, 24 घंटे बिजली उत्पादन होगी।
नूतन कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी आज
भोपाल के सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय (नूतन कॉलेज) में एक्सट्रेमोफाइल्स और उनके जैव-अणुओं विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। यह संगोष्ठी 24 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित होगी। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे किया जाएगा। आयोजन का प्रायोजन भारत सरकार के एएनआरएफ, सीएसआईआर और बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा किया जा रहा है। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य एक्सट्रेमोफाइल्स (अत्यधिक प्रतिकूल परिस्थितियों में जीवित रहने वाले सूक्ष्मजीव) और उनके जैव-अणुओं पर नवीन शोध एवं विचार-विमर्श को बढ़ावा देना है।
औदीच्य ब्राह्मण समाज का होली मिलन आज
राजयोगिनी जानकी दीदी की पुण्यतिथि के मौके पर वैश्विक जागृति दिवस का आयोजन रविवार 23 मार्च को सुख शांति भवन नीलबड़ में होगा। इस मौके पर राजयोग मेडिटेशन सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। औदीच्य ब्राह्मण समाज की ओर से होली मिलन कार्यक्रम सोमवार 24 मार्च को होगा। आयोजन गुजराती समाज भवन तुलसी नगर में सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इस मौके पर फाग गीत सहित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसमें समाज के लोग शामिल होंगे।
बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल आज और कल होगी
बैंक कर्मचारी अपनी प्रमुख मांगों को लेकर दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस मप्र के कोऑर्डिनेटर वीके शर्मा ने बताया, देशभर के 10 लाख बैंक कर्मचारी और अधिकारी अपनी मांगों के समर्थन में 24 और 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल करेंगे।