Bhopal News in Brief, 28 December: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

Bhopal News in Brief, 28 December: भोपाल में शनिवार (28 दिसंबर) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।;

Update: 2024-12-28 01:50 GMT
Bhopals today big hindi news in brief of the 19 April 2025 Saturday
Bhopal News in Brief, 19 April: एक क्लिक में पढ़ें भोपाल की जरूरी खबरें।
  • whatsapp icon

Bhopal News in Brief, 28 December: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं। 

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live 

भोपाल के 25 इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली 
भोपाल के 25 इलाकों में शनिवार को बिजली गुल रहेगी। सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक रोहित नगर फेस-1, कम्फर्ट होम्स, दानिश कुंज, ज्योति कॉलोनी, स्काय ड्रीम, हरिपुरम कॉलोनी और आसपास के इलाके में लाइन नहीं रहेगी। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक मिनाल, राज स्मार्ट कॉलोनी, बालाजी नगर, चाणक्यपुरी और आसपास में बिजली कटौती होगी। भोईपुरा, बैंड मास्टर चौराहा, कमला पार्क, गिन्नौरी रोड, हाथीखाना और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे बिजली गुल रहेगी। पंजाबी बाग, गुरुनानक पुरा, बाग फरहत अफजा, ऐशबाग, जनता क्वार्टर और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक लाइन नहीं रहेगी।

ढाई साल बाद आरजीपीवी कराएगा पीएचडी प्रवेश परीक्षा
भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) ढाई साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। परीक्षा 20 और 21 जनवरी 2024 को ऑफलाइन मोड में होगी। परीक्षा को पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के लिए कुलपति डॉ. राजीव त्रिपाठी ने स्वयं इसकी जिम्मेदारी अपने हाथों में ले ली है। पिछली बार अक्टूबर 2022 में परीक्षा आयोजित करने की योजना थी, लेकिन प्रशासनिक अव्यवस्थाओं के चलते परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। अब परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने का संकल्प लिया है।

इसे भी पढ़ें:  News in Brief, 28 December: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

शहीद भवन में कालचक्र का मंचन आज
भोपाल के शहीद भवन में रंगकर्मी केजी त्रिवेदी की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय नाट्य एवं सम्मान समारोह के अंतर्गत 28 दिसंबर को असीम कुमार दुबे के निर्देशन में जयवंत दलवी लिखित नाटक "कालचक्र" का मंचन किया जाएगा। यह प्रस्तुति मण्डप द्वारा की जाएगी। तीसरे व अंतिम दिन हम थियेटर ग्रुप बालेन्द्र सिंह के निर्देशन में कामतानाथ की कहानी संक्रमण पर आधारित नाटक 'उनके बाद' का मंचन करेगा।

कलेक्ट्रेट में गठित होगी कॉलोनी सेल
भोपाल जिला प्रशासन की खुद की कॉलोनी सेल होगी। इसके लिए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रमसिंह ने निर्देश दिए थे। प्रशासन के अफसरों ने इसके गठन की प्रक्रिया शुरू की है। इस सप्ताह इसका गठन कर दिया जाएगा। जिले में अवैध कॉलोनियों के विकास को रोकने व विकसित हो चुकी कॉलोनियों पर कार्रवाई के लिए प्रभावी तरीके से काम करने एसडीएम व संबंधित अफसरों को सेल के माध्यम से जांच व कार्रवाई करने के लिए कहा है।

हर्षवर्धन नगर में 29 से शुरू होगी भागवत कथा
भोपाल के हर्षवर्धन नगर राजमाता सिंधिया ग्राउंड में 29 दिसम्बर से 4 जनवरी तक संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन दोपहर 12 बजे से प्राचीन माता मंदिर से कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह कथा पंडित राकेश चतुर्वेदी द्वारा सुनाई जाएगी। कथा का समय रोजाना दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक रहेगा। कथा आयोजन समस्त सनातन भक्त गण द्वारा किया जा रहा है। 

NMOPS की ऑनलाइन मीटिंग 29 को होगी 
भोपाल में दो दिवसीय अधिवेशन से पहले नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम राष्ट्रीय आंदोलन अध्यक्ष विजय बंधु संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों से बात करेंगे। 29 दिसंबर को यह बैठक ऑनलाइन होगी। बैठक में वरिष्ठता सह पुरानी पेंशन, मृतक शासकीय सेवक के आश्रित परिवार को परिवार पेंशन और 2005 के पूर्व नियुक्त सभी विभागों के कर्मचारियों को उत्तर प्रदेश की भांति मध्य प्रदेश में भी पुरानी पेंशन देने पर विचार विमर्श किया जाएगा।  संगठन के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय सचिव परमानंद डेहरिया ने सभी प्रांतीय, संभागीय, जिला पदाधिकारियों से बैठक में ऑनलाइन जुड़ने की अपील की है।

Similar News