Bhopal News in Brief, 28 November : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपाल की जरूरी खबरें; Bhopal Today Live 

भोपाल के इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली 
राजधानी भोपाल में गुरुवार को 15 से ज्यादा क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। इन इलाकों में निर्माण कार्यों और रखरखाव के कार्यों के चलते शटडाउन किया जा रहा है। जनता नगर, नबीबाग, मोती लाल नगर, रतन कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी। जहांगीराबाद, चर्च रोड, चिकलोद रोड, बड़वाई और आसपास के क्षेत्र में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली बंद रहेगी।  अफजल कॉलोनी, ग्लू फैक्ट्री, सीआई मोटर और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुज रहेगी। बैरागढ़ चीचली और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक लाइन नहीं रहेगी। 

परिंदों की सुरक्षा करेगी वन विभाग की फेंसिंग
राजधानी भोपाल में आने वाले परिंदों की सुरक्षा वन विभाग की फेंसिंग करेगी। रामसर साइट्स के आसपास आने जाने वालों की मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। दूसरे प्रदेशों से राजधानी कई पक्षी पहुंच चुके हैं। हालांकि विदेशी परिंदों का शहर को अब भी इंतजार है। बड़े तालाब किनारे वेटलैंड साइट्स इनकी पसंदीदा जगह हैं, लेकिन बीते कुछ सालों से रामसर साइट्स में अवैध घ़़ुसपैठ और कचरे के कारण परेशानी बढ़ गई थी। पिकनिक पार्टी जैसे कई आयोजन यहां पर हो रहे थे। क्षेत्र की सुरक्षा के लिए यहां फेंसिंग की गई है। साथ ही कचरे को भी हटाया है ताकि परिंदों को खतरा न हो।

राजाभोज एयरपोर्ट पर 45 मिनट फ्री वाई-फाई
राजाभोज एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को फ्री वाई-फाई इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस यानी पीएम वाणी योजना के तहत इस सुविधा की शुरुआत की गई। यात्री एयरपोर्ट पर अपने मोबाइल फोन, टेब और लैपटॉप आदि पर वाई-फाई एक्सेस कर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। राजा भोज एयरपोर्ट यह सुविधा उपलब्ध कराने वाला देश का पहला एयरपोर्ट है। यात्री 45 मिनट तक फ्री और उसके बाद न्यूनतम दरों पर वाई-फाई सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।