Bhopal News in Brief, 4 December: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें 

Bhopals today big hindi news in brief of the 19 April 2025 Saturday
X
Bhopal News in Brief, 19 April: एक क्लिक में पढ़ें भोपाल की जरूरी खबरें।
Bhopal News in Brief, 4 December: भोपाल में बुधवार (3 दिसंबर) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

Bhopal News in Brief, 4 December: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपाल की जरूरी खबरें; Bhopal Today Live

भोपाल के 30 से ज्यादा क्षेत्रों में आज बिजली गुल
राजधानी भोपाल के 30 से ज्यादा क्षेत्रों में बुधवार को बिजली गुल रहेगी। इन इलाकों में निर्माण कार्यों व रखरखाव के कार्यों के चलते शटडाउन किया जा रहा है। रोहित नगर और आसपास के क्षेत्र में दोपहर 1 से 3 बजे तक लाइन नहीं रहेगी। कमला पार्क रोड, ढेरपुरा, गिन्नोरी रोड, चोबदारपुरा, हाथीखाना, हमीदिया कॉलेज, गैस राहत अस्पताल, फिजा अस्पताल और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी।

यहां शाम पांच बजे तक कटौती
पंजाबी बाग, गुरुनानक पुरा, बाग फरहत अफजा, ऐश बाग, जनता क्वार्टर और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती रहेगी। मक्सी, बर्राई ग्राम, कस्तूरी विहार, दीपक वेयरहाउस, बालाजी वेयरहाउस, बगली ग्राम, पाम विष्ठा कॉलोनी, कस्तूरी बिहार, रापड़िया, आकृति एक्वा सिटी और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली गुल रहेगी।

भोपाल में आज बंद रहेंगे बाजार
बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर भोपाल में रोष है। काली पट्टी बांधकर विरोध का सिलसिला चल रहा है। लोग केंद्र सरकार से तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं। सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठन भी इसे लेकर कड़ा विरोध जता रहे हैं। बुधवार को शहर में बाजार से लेकर सड़क तक विरोध प्रदर्शन का नजारा दिखाई देगा। इसे लेकर बुधवार को भोपाल बंद रहेगा, इस दौरान शहर के बाजार बंद रहेंगे। इसी प्रकार भारत माता चौक (डिपो चौराहा) पर दोपहर 2 बजे सकल हिन्दू समाज की ओर से प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में अनेक संगठनों के लोग जुटेंगे। भोपाल बंद को लेकर शहर के प्रमुख व्यापारिक संगठनों ने एक बैठक करके बंद का निर्णय लिया।

न्यू मार्केट 4 बजे तक रहेगा बंद
शहर का प्रमुख बाजार न्यू मार्केट बुधवार को शाम 4 बजे तक बंद रहेगा। न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष संजय बलेचा एवं शंशाक जैन ने बताया कि बंद की जानकारी मार्केट के सभी व्यापारियों को दे दी गई है। अनाज व्यापारियों ने भी बांग्लादेश की घटनाओं और अल्पसंख्यक हिन्दुओं के ऊपर हो रहे अत्याचारों के विरोध में अनाज नीलामी बंद रखने की घोषणा की है।

20 ट्रेनों में दी जाएगी बेडरोल की सुविधा
ठंड के मौसम में भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 20 ट्रेनों में बेडरोल सप्लाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। भोपाल रेल मंडल के मुताबिक, मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री में प्रतिदिन 8000 बेडरोल की धुलाई और इन्हें हाइजीनिक तरीके से सुखाकर प्रेस करने की कार्रवाई की जा रही है। भोपाल रेल मंडल के भोपाल एवं रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली लंबी दूरी की 20 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच अटेंडेंट तैनात किए हैं। कोच अटेंडेंट के अलावा यात्री रेलवे मदद ऐप या 139 पर कॉल कर अपनी सीट पर ही बेडरोल मांग सकते हैं। भोपाल मंडल की शान ए भोपाल एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, रीवांचल एक्सप्रेस, उर्जाधानी एक्सप्रेस, भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस,रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस, सहरसा एक्सप्रेस, भोपाल-रीवा एक्सप्रेस में ये सुविधा उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें: News in Brief, 4 December: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

आरजीपीवी में प्रॉक्टोरियल बोर्ड की बैठक आज
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में छात्रों के बीच हुई मारपीट मामले में बुधवार को प्रौक्टोरियल बोर्ड की बैठक बुलाई गई है। बैठक में पीड़ित और आरोपियों के बयान दर्ज होने के बाद कार्रवाई की जाएगी। पिछले दिनों यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर एक जूनियर छात्र ने 14 सीनियर छात्रों पर हथियार से हमला करने की शिकायत दर्ज कराई। छात्र ने गंभीर चोटों के साथ अपनी तस्वीरें हेल्पलाइन पर अपलोड की हैं। इसके बाद 1 दिसंबर को कल्चरल फेस्ट के दौरान कैंपस में संचालित कैफे में छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ। 15 से 20 बाहरी छात्र भी शामिल थे। मारपीट के दौरान एक छात्र के सिर में गंभीर चोट आई थी।

मैनिट में 6 दिसंबर से पहला स्त्री सम्मेलन
मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में 6 दिसंबर से तीन दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस और एक्सपो (स्त्री सम्मेलन) का आयोजन किया जाएगा। विज्ञान, प्रौद्योगिकी, शोध और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस सम्मेलन में देशभर से 40 महिला वैज्ञानिक वक्ता के रूप में भाग लेंगी। इस आयोजन में चंद्रयान-3 की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ. माधवी और पद्मश्री लक्ष्मीकुट्टी (जिन्हें जंगल की दादी कहा जाता है) जैसे प्रतिष्ठित नाम विशेष आकर्षण होंगे। इसके अलावा, अहिल्याबाई होल्कर की थीम पर आधारित चंदेरी और महेश्वरी साड़ियां एक्सपो में प्रदर्शित की जाएंगी।

गीता पर प्रवचन 9 दिसंबर से
शंकर नगर स्थित सत्संग हॉल में धर्म आध्यात्म समाज सेवा संस्कार समिति द्वारा गीता जयंती उपलक्ष्य में गीता पर प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। इसमें पं. वैभव भटेले गीता पर प्रवचन देंगे। यह आयोजन 11 दिसंबर गीता जयंती महोत्सव तक चलेगा। आयोजन समिति के पं. रूपनारायण शास्त्री ने बताया कि गीता प्रवचन रोजाना दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story