Bhopal News in Brief, 6 April: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

Bhopal News in Brief, 6 April: भोपाल में रविवार (6 अप्रैल) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।;

Update: 2025-04-06 02:44 GMT
Bhopals today big hindi news in brief of the 19 April 2025 Saturday
Bhopal News in Brief, 19 April: एक क्लिक में पढ़ें भोपाल की जरूरी खबरें।
  • whatsapp icon

Bhopal News in Brief, 6 April: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं। 

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live

भोपाल की सड़कों पर रूट डायवर्जन 
भोपाल में रामनवमी के उपलक्ष्य में 6 अप्रैल 2025 को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। बताया कि राम बारात, चुनरी यात्रा, कलश यात्रा, जवारे विसर्जन और भंडारे जैसे कार्यक्रम शहर के अलग-अलग इलाकों में आयोजित किए गए हैं। इस दौरान कोई भी सड़क पूरी तरह बंद नहीं की गई, लेकिन जरूरत के अनुसार रूट डायवर्ट किया गया है। वीआईपी रोड, हमीदिया रोड, पीरगेट, करोंद, कोलार रोड, हबीबगंज, 10 नंबर, माता मंदिर, न्यू मार्केट, लिली टॉकीज, तलैया इलाकों में शाम के समय दिशा-निर्देशों का पालन करें।

फिल्म 'फुले' के समर्थन में पैदल मार्च
महिला शिक्षा और सामाजिक न्याय पर आधारित फिल्म 'फुले' (PHULE) के समर्थन में सिनेमा जागरूकता अभियान शुरू किया है। आज 6 अप्रैल को बहुजन इंटेलेक्ट द्वारा भोपाल में पैदल मार्च किया जाएगा। डॉ. (मेजर) मनोज राजे ने कहा, ‘PHULE’ एक फिल्म नहीं, बल्कि यह एक ऐसा आंदोलन है, जो समाज में विचार और बदलाव की चेतना जगाने का प्रयास करेगा। पैदल मार्च रविवार शाम 5:30 बजे अंबेडकर चौक बोर्ड ऑफिस चौराहे से शुरू होगा और ज्योतिबा फुले चौक 7-नंबर बस स्टॉप पर समाप्त होगा। 

रानी कमलापति-सहरसा विशेष ट्रेन 7 अप्रेल से चलेगी
रेलवे ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत गाड़ी संख्या 01663/01664 रानी कमलापति सहरसा रानी कमलापति साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 13-13 ट्रिप में चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के नर्मदापुरम एवं इटारसी स्टेशनों पर रुकेगी। गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति - सहरसा विशेष ट्रेन 7 अप्रेल से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को रानी कमलापति स्टेशन से शाम 16.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए शाम 17.40 बजे नर्मदापुरम, शाम 18.15 बजे इटारसी स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद अगले दिन दोपहर 15.15 बजे सहरसा स्टेशन पहुंचेगी।

भोपाल में स्वदेश महोत्सव 7 से 
राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव 7 अप्रैल से शुरू होगा। इस दौरान स्थानीय स्थानीय विट्टल मार्केट में 7 से 13 तक अप्रैल तक मेला आयोजित होगा। अखिल भारतीय स्वदेशी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पारेवाल ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मेले के 7 दिनों में प्रदर्शनी स्थल पर प्रदेश के अनुमानित एक लाख से अधिक आगंतुक स्वदेशी की भावना से स्वदेशी सामान खरीदने के लिए बजट बनाकर आने एवं भारतीय संस्कृति की झलक देखने आने की संभावना है। इसमें मध्यप्रदेश सहित आंध्र, तामिलनाडु, बनारस, गुजरात, असम और हिमाचल के हस्तशिल्प प्रमुख होंगे। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक प्रदेश के 55 जिलों से 100-100 किसान संपूर्ण प्राकृतिक खेती की प्रदर्शनी एवं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। विद्यार्थियों को स्वदेशी उत्पाद की जानकारी दी जाएगी।

शिक्षक चयन परीक्षा‎ 15 अप्रैल से
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ‎(ईएसबी) ने शिक्षक चयन परीक्षा‎ 2025 की तारीख में बदलाव किया‎ है। 20 मार्च‎ से होने वाले यह एक्जाम अब 15 अप्रैल से होंगे। खेल, संगीत और गायन-‎वादन विषय के माध्यमिक‎ व प्राथमिक शिक्षक के 10 हजार 758‎ पदों पर भर्ती होनी है।

मैनिट में समर इंटर्नशिप के लिए आवेदन 
मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) अब दूसरे और तीसरे वर्ष के बीटेक छात्रों के लिए समर इंटर्नशिप का आयोजन करेगा। आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगी। यह इंटर्नशिप मैनिट के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन प्रोडक्ट डिजाइन एंड स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग (सीईपीडीएसएम) में होगी, जो छात्रों को एक महीने तक एडवांस टेक्नोलॉजी को समझने का मौका देगा। सीईपीडीएसएम का उद्देश्य सामाजिक, भौतिक और इकोलॉजिकल परिवेश के अनुकूल उत्पादों का डिजाइन और विकास करना है। इस इंटर्नशिप के दौरान, छात्रों को रियल टाइम प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें उद्योग जगत के अनुभव का लाभ मिलेगा। 

 

 

Similar News