Bhopal News in Brief, 7 March: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

Bhopals today big hindi news in brief of the 19 April 2025 Saturday
X
Bhopal News in Brief, 19 April: एक क्लिक में पढ़ें भोपाल की जरूरी खबरें।
Bhopal News in Brief, 7 March: भोपाल में शुक्रवार (7 मार्च) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

Bhopal News in Brief, 7 March: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live

महिला दिवस पर हरिभूमि और INH का टॉक-शो
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हरिभूमि समाचार पत्र समूह और आईएनएच न्यूज चैनल ने इस वर्ष भी महिला सम्मान समारोह एवं टॉक शो आयोजित किया है। भोपाल के जेके हॉस्पिटल, एलएनसीटी यूनिवर्सिटी कैम्पस स्थित सीएमई हॉल फर्स्ट फ्लोर में यह कार्यक्रम आज (शुक्रवार, 7 मार्च) दोपहर 3 बजे शुरू होगा। महापौर मालती राय की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में पीएचई मंत्री संपत्तिया उइके, महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया समाज में लीक से हटकर सार्थक काम कर रही महिलाओं से संवाद करेंगी। हरिभूमि व आईएनएच न्यूज चैनल प्रबंधन इन महिलाओं को सम्मानित करेगा।

भोपाल में सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर का शिलान्यास
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनाया जाना है। मुख्यमंत्री मोहन यादव आज शुक्रवार को इसकी आधारशिला रखेंगे। कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर के पास मछली घर की जमीन पर 3500 लोगों की क्षमता वाले इस कन्वेंशन सेंटर की घोषणा सीएम मोहन यादव ने पिछले दिनों ग्लोबल इनवेस्टर समिट में की थी।

भारत भवन में आद्या समारोह
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में भारत भवन में स्त्री रचनाशीलता पर केंद्रित आद्या समारोह 6 मार्च से जारी है। 9 मार्च तक चलने वाले इस समारोह में नृत्य, गायन, कला, शिल्प और रचनाशीलता पर केंद्रित सभाएं होंगी। प्रख्यात कलाकार भूरी बाई ने शुभारंभ किया।

जवाहर बाल भवन में 'रविरंग महोत्सव
भोपाल के जवाहर बाल भवन में 5 मार्च से रविरंग महोत्सव जारी है। इसमें चार दिन तक अनेक कला विधाओं का समागम देखने को मिलेगा। कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलेगा। प्रतिदिन कला में महिलाओं की सहभागिता से जुड़े अलग-अलग विषयों पर व्यक्तव्य एवं गोष्ठी दोपहर के समय में आयोजित की जाएंगी।

भोपाल मेट्रो का ट्रायल
भोपाल मेट्रो का रानी कमलापति से एम्स स्टेशन के बीच ट्रायल हुआ। मंगलवार शाम मेट्रो ट्रेन रानी कमलापति से रवाना हुई और गणेश मंदिर, साकेत नगर के बीच बने स्टील के रेलवे ओवरब्रिज को पार किया। मेट्रो ट्रेन डीआरएम ऑफिस व अलकापुरी स्टेशन होते हुए एम्स स्टेशन तक पहुंची। मेट्रो ट्रेन का एम्स की और ट्रायल 10 किमी प्रतिघंटा की गति से हुआ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story