Bhopal News in Brief, 9 April: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

Bhopal News in Brief, 9 April: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।
भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live
अभिभावक इन नंबरों पर दर्ज कर सकते हैं शिकायत
जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने ब्लॉकवार अधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी किए हैं, जिन पर निजी स्कूलों द्वारा किसी खास दुकान से स्कूल की किताबें या यूनिफॉर्म खरीदने या पाठ्यक्रम में निर्धारित किताबों के स्थान पर महंगी किताबें खरीदने के लिए मजबूर किए जाने पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
इन्हें सौंपी जिम्मेदारी
भोपाल के फंदा ब्लॉक के लिए जिला परियोजना समन्वयक चंद्र प्रकाश शर्मा (मोबाइल नंबर 98939998738), ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राजोरिया (9893762623) और अतिरिक्त परियोजना समन्वयक ए के विजयवर्गीय (9229444908) को शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। बैरसिया ब्लॉक के लिए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आर एन श्रीवास्तव (9981404215), प्राचार्य विजेंद्र कटारे (8269418804) और प्राचार्य प्रदीप राजावत (9826214864) को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। भोपाल का कोई भी पीड़ित अभिभावक या छात्र इनमें से किसी भी मोबाइल नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।
भोपाल के 35 से ज्यादा क्षेत्रों में आज गुल रहेगी बिजली
राजधानी भोपाल के 35 से ज्यादा क्षेत्रों में बुधवार को बिजली गुल रहेगी। कैलाश नगर, रचना नगर, भारती निकेतन और आसपास के क्षेत्र में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रहेगी। बावड़िया कलां, सौमित्र विहार, वरुण सोसायटी और आसपास क्षेत्र में सुबह 7:30 से सुबह 8 बजे तक बिजली कटौती होगी। चांदबड़, हिनोतिया, विजय नगर, पटेल की चाय, दुर्गा नगर कॉलोनी, सेमरा, गैस राहत अस्पताल और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।
यहां भी बिजली कटौती
राजेंद्र नगर, करारिया, हरसिद्धि परिसर, द्वारका नगर, कृष्णा नगर, बाल भारती स्कूल और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बिजली कटौती होगी। चांदबड़, बजरिया, विजय होटल, बीईएस कॉलोनी, किशोर टाकीज, स्टेट बैंक और आसपास क्षेत्र में दोपहर 12 से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रहेगी। पुष्प नगर, एलआईजी क्वार्टर, कब्रिस्तान, 80 फीट रोड, रेस्ट हाउस, एमपीईबी कार्यालय, गरम गड्ढा रोड, नगर निगम कार्यालय, महामाई का बाग, पेट्रोल पंप और आसपास क्षेत्र में भी बिजली कटौती होगी।
जिला न्यायालय में आज लगेगा स्वास्थ्य शिविर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा 9 अप्रैल को जिला न्यायालय परिसर भोपाल में स्वास्थ्य शिविर लगेगा। कार्यक्रम विश्व स्वास्थ्य दिवस के तहत हो रहा है। जिसमें न्यायाधीशों, अधिवक्तागणों, अधिकारियों, कर्मचारियों और पक्षकारों को स्वास्थ्य परीक्षण, जांच, दवाइयां, असंचारी रोगों की स्क्रीनिंग, आभा आईडी बनाना, आयुष्मान कार्ड बनाना, ईकेवाईसी की सेवा दी जाएगी।
आरजीपीवी मारपीट मामले में आज होगी कार्रवाई
भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में जूनियर विद्यार्थी के साथ हुई मारपीट मामले में मंगलवार को एंटी रैगिंग कमेटी ने छात्रों से पूछताछ की। अब छात्रों के बयान के आधार पर कमेटी द्वारा बुधवार को कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि पीडि़त छात्र ने शुक्रवार को थाने में एफआईआर के बाद यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर शिकायत की थी।
भोपाल में स्वदेश महोत्सव 13 तक चलेगा
राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव 13 अप्रैल तक आयोजित होगा। अखिल भारतीय स्वदेशी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पारेवाल ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मेले के 7 दिनों में प्रदर्शनी स्थल पर प्रदेश के अनुमानित एक लाख से अधिक आगंतुक स्वदेशी की भावना से स्वदेशी सामान खरीदने के लिए बजट बनाकर आने एवं भारतीय संस्कृति की झलक देखने आने की संभावना है। इसमें मध्यप्रदेश सहित आंध्र, तामिलनाडु, बनारस, गुजरात, असम और हिमाचल के हस्तशिल्प प्रमुख होंगे। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक प्रदेश के 55 जिलों से 100-100 किसान संपूर्ण प्राकृतिक खेती की प्रदर्शनी एवं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। विद्यार्थियों को स्वदेशी उत्पाद की जानकारी दी जाएगी।
मैनिट में समर इंटर्नशिप के लिए आवेदन 30 तक
मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) अब दूसरे और तीसरे वर्ष के बीटेक छात्रों के लिए समर इंटर्नशिप का आयोजन करेगा। आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगी। यह इंटर्नशिप मैनिट के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन प्रोडक्ट डिजाइन एंड स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग (सीईपीडीएसएम) में होगी, जो छात्रों को एक महीने तक एडवांस टेक्नोलॉजी को समझने का मौका देगा। सीईपीडीएसएम का उद्देश्य सामाजिक, भौतिक और इकोलॉजिकल परिवेश के अनुकूल उत्पादों का डिजाइन और विकास करना है। इस इंटर्नशिप के दौरान, छात्रों को रियल टाइम प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें उद्योग जगत के अनुभव का लाभ मिलेगा।
नलकूप खनन पर 30 जून तक रोक
भोपाल शहर और ग्रामीण क्षेत्रों को जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है। भू-जल की गिरावट को देखते हुए नलकूप खनन पर 30 जून 2025 तक प्रतिबंध लगाया गया है। कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट भोपाल कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आदेश जारी किए। आदेश अनुसार सम्पूर्ण जिला भोपाल की राजस्व सीमाओं में नलकूप/बोरिंग मशीन संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अनुमति के बिना न तो प्रवेश करेगी और न ही बिना अनुमति के कोई नया नलकूप खनन करेगी। सार्वजनिक सडकों से गुजरने वाली मशीनों को इसमें छूट रहेगी।
जुर्माना और जेल भी
राजस्व व पुलिस अधिकारियों को ऐसी बोरिंग मशीन जो अवैध रुप से जिले में प्रतिबंधित स्थानों पर प्रवेश करेगी अथवा नलकूप खनन का प्रयास करेगी उन्हें जब्त करने के निर्देश दिए। संबंधित पुलिस थाना क्षेत्र में इसे लेकर एफआइआर दर्ज कराने का अधिकार होगा। इस अधिसूचना का उल्लंघन करने पर दो हजार रुपए का जुर्माना व दो वर्ष तक की जेल हा प्रावधान है। शासकीय योजनाओं के अंतर्गत किए जाने वाले नलकूप उत्खनन पर यह आदेश लागू नहीं होगा।
आईसर में समर रिसर्च इंटर्नशिप 26 मई से
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आईसर) में छात्रों को आधुनिक तकनीकों, रिसर्च मेथोडोलॉजी और प्रोजेक्ट वर्क से जोडऩे के लिए 26 मई से 21 जुलाई तक इंटर्नशिन दी जाएगी। जिसमें छात्र-छात्राएं बेसिक साइंसेस, इंजीनियरिंग साइंसेस, इकोनॉमिक साइंसेस, ह्यूमेनिटीज और सोशल साइंसेस में रिसर्च का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। इस इंटर्नशिप में बीएससी, बीटेक, बीएस, बीई के सेकंड, थर्ड या फोर्थ ईयर में पढऩे वाले विद्यार्थी और एमएससी, एमटेक के फस्र्ट ईयर के विद्यार्थी शमिल होंगे।
280 करोड़ से 6-लेन में बदलेगा मिसरोद-औबेदुल्लागंज 4-लेन
राजधानी भोपाल के मिसरोद से लेकर औबेदुल्लागंज के बीच 19.32 किलोमीटर लंबे मौजूदा 4-लेन को 6-लेन में बदला जाएगा। इस पर 280 करोड़ का खर्च आएगा। उज्जैन में महाकाल मंदिर से रेलवे स्टेशन के बीच एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश में 6 राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जाएगा। मोहन सरकार ने इन सभी के प्रस्ताव तैयार कर लिए है। इन्हें 10 अप्रैल को धार के बदनावर में आ रहे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सामने रखा जाएगा। उम्मीद है कि सभी को स्वीकृति मिल जाएगी।
कलेक्ट्रेट में एक मई से E-ऑफिस सिस्टम पर होगा काम
एक मई से कलेक्ट्रेट कार्यालय में पूरी तरह से E-ऑफिस सिस्टम से काम होगा। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार को टाइम लिमिट बैठक में जिले के सभी विभागीय अफसरों को E-ऑफिस सेटअप तैयार करने के निर्देश दिए हैं। कोई भी फाइल की हार्ड कॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी। E-फाइल सिस्टम से नामांतरण, जाति-आय प्रमाण पत्र, भूमि विवाद आदि की फाइलें जल्दी निपटेंगी और फाइल किस स्तर पर कितनी देर रुकी है इसकी जवाबदेही बढ़ेगी। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए हर कार्रवाई की लॉगिंग होगी। इस सिस्टम के तहत अधिकारी मोबाइल और लैपटॉप से भी फाइल देख सकते हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS