भोपाल। केबीसी की हॉट सीट पर भोपाल की ट्विंकल भाटी राठौर नजर आईं। उन्होंने 12 लाख 50 हजार रुपए जीते। सोमवार को शो का प्रसारण हुआ। इस उपलब्धि पर हरिभूमि ने ट्विंकल से खास बातचीत की। जिसमें उन्होंने कहा- मुझे बचपन से ही पढ़ने का शौक था। मेरी मां ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया और कहा कि रेग्युलर स्कूल जाओ। मां के सपोर्ट की वजह से मैंने 12वीं क्लास में अपने जिले में टॉप किया।

पहली बार में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में नहीं हुई सिलेक्ट
सीहोर जिले के नंदगांव की ट्विंकल MPPSC की प्रिपरेशन कर रहीं हैं और मानती हैं कि इस तैयारी की बदौलत ही उन्हें पहले अटेम्प्ट में केबीसी के मंच पर जाने का मौका मिला। 

28 साल की ट्विंकल ने कहा कि मैंने 2017 की यूपीएससी टॉपर को केबीसी में देखा था, तब सोचा कि मैं भी केबीसी के मंच पर जा सकती हूं। कई राउंड के सवाल-जवाब के बाद पहले मैं जब फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के राउंड तक पहुंची, तब सेलेक्ट नहीं हो पाई थी। 

वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए मिली मुझे एंट्री
ट्विकंल ने कहा- जिन लोगों को मौका नहीं मिल पाया था, उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई, जिसमें मेरा नाम आया। ट्विंकल कहती हैं कि इस खास सफलता में मेरा साथ मेरे पति अभिनव सिंह राठौर ने दिया। वह निजी स्कूल में टीचर है। ससुर गुलाब सिंह राठौर का भी मुझे सहयोग मिला।